Correct Answer: (d) नकद भुगतान से वस्तु (अनाज) द्वारा भुगतान में बदलाव।
Solution:हरित क्रांति से तात्पर्य उच्च उपज देने वाली किस्म के बीजों, विशेषकर गेहूं और चावल के उपयोग से खाद्यान्न उत्पादन में हुई बड़ी वृद्धि से है। हरित क्रांति की वजह से भूस्वामियों या किसानों और कृषि मजदूरों के बीच पारंपरिक बंधनों अथवा पुश्तैनी संबंधों में शिथिलता, मुफ्त दिहाड़ी मजदूरों के एक वर्ग का उदय तथा गहन कृषि के कारण कृषि मजदूरों की संख्या में बढ़ोत्तरी के साथ फसल उत्पादन में वृद्धि, खाद्यान्न आयात में कमी, औद्योगिक विकास तथा ग्रामीण रोजगार में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा