Correct Answer: (a) A-B-C-D
Solution:मानव विकास रिपोर्ट 2021/2022 के अनुसार, वर्ष 2021 के लिए दिए गए मानव विकास सूचकांक में श्रीलंका 73वें स्थान पर, मालदीव 90वें स्थान पर, भूटान 127वें स्थान पर तथा बांग्लादेश 129वें स्थान पर स्थित था। अतः इनके आरोही क्रम क्रमशः इस प्रकार हैं-श्रीलंका, मालदीव, भूटान तथा बांग्लादेश। मानव विकास रिपोर्ट, 2023/2024 के अनुसार, विकल्पगत देशों की HDI रैंकिंग इस प्रकार है-श्रीलंका 78वें स्थान पर, मालदीव 87 वें स्थान पर, भूटान 125वें स्थान पर तथा बांग्लादेश 129वें स्थान पर। अतः वर्तमान में भी विकल्प (a) सही उत्तर है।