Solution:उपर्युक्त विकल्पों में भारत इलेक्ट्रॉनिक लि. का युग्म सुमेलित नहीं है. विवरण इस प्रकार है-डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (Diesel Locomotive works-DLW) वाराणसी में स्थित है। वर्तमान में इसका नाम परिवर्तित कर बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (BLW) कर दिया गया है। इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज (वर्तमान नाम- आई.टी.आई. लि.) कॉ स्थापना वर्ष 1948 मैं की गई थी। इसका कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर बंगलुरु में स्थित है, जबकि विनिर्माण इकाइयां-बंगलुरू के साथ ही नैनी, रायबरेली, मनकापुर (उ.प्र.). पालक्कड (केरल) और श्रीनगर (जम्मू एवं कश्मीर) में स्थित हैं।भारत इलेक्ट्रॉनिक लि. (Bharat Electronics Limited-BEL)-বর্ষ 1954 में निगमित की गई। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि. की विनिर्माण इकाइयां-पंचकुला (हरियाणा), कोटद्वार (उत्तराखंड), गाजियाबाद (उ.प्र.), नीं मुंबई एवं पुणे (महाराष्ट्र), हैदराबाद (तेलंगाना), मछलीपट्टनम (आ.प्र.), बंगलुरू (कर्नाटक) तथा चेन्नई (तमिलनाडु) में स्थापित हैं।
मथुरा में तेलशोधन कार्य इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लि. की रिफाइनरी से किया जा रहा है।