1. पेट्रोनेट एल.एन.जी. लिमिटेड मंगलौर में एक और एल.एन. जी. टर्मिनल लगा रहा है
2. ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का मुख्य कार्यालय विशाखा- पत्तनम में है।
3. नारवा पहाड़ खान भारतीय यूरेनियम निगम लिमिटेड द्वारा संचालित की जाती है।
उपर्युक्त कथन में से कौन-से सही हैं?
Correct Answer: (c) केवल 2 तथा 3
Solution:(1) पेट्रोनेट L.N.G. लि. अभी तक दाहेज (गुजरात) में 17.5 MMTPA क्षमता का एवं कोच्चि (केरल) में 5 MMTPA क्षमता का टर्मिनल लगा चुकी है। तीसरा L.N.G. टर्मिनल गंगावरम (आंध्र प्रदेश) में लगाया जाना प्रस्तावित है।(2) ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि. (Dredging Corporation of India Ltd.-DCI) सामरिक दृष्टि से पूर्वी तट पर विशाखापत्तनम (आं.प्र.) में स्थित है।
(3) नारवापहाड़ खान (Narwapahar Mine) झारखंड में स्थित यूरेनियम की खान है, जिसका संचालन यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि. द्वारा किया जा रहा है।