Correct Answer: (b) सिंदरी
Solution:भारत में सार्वजनिक क्षेत्र का प्रथम उर्वरक संयंत्र वर्ष 1951 में बिहार (वर्तमान में झारखंड) के सिंदरी में स्थापित किया गया था। इसके बाद नांगल (पंजाब) उर्वरक संयंत्र स्थापित हुआ था। भारत का प्रथम उर्वरक संयंत्र 1906 ई. में रानीपेट, तमिलनाडु में लगाया गया था।