Correct Answer: (c) श्रीकाकुलम
Solution:शिमोगा, बेल्लारी एवं चिकमगलूर कर्नाटक के मैंगनीज उत्पादक क्षेत्र हैं, जबकि श्रीकाकुलम आंध्र प्रदेश में एक जिला है, जो मुख्यतः क्वार्ट्ज, फेल्ड्स्पार और अन्य फेरो-मैग्नीशियम खनिज के उत्पादन हेतु प्रसिद्ध है। इंडियन मिनरल्स ईयर बुक, 2021 के अनुसार वर्ष 2020-21 में मैंगनीज उत्पादक तीन बड़े राज्य क्रमशः मध्य प्रदेश (34%), महाराष्ट्र (24%) एवं ओडिशा (18%) हैं।