Correct Answer: (c) नेल्लोर - मैंगनीज
Solution:छत्तीसगढ़ में अवस्थित डल्लीराजहरा पहाड़ियां लौह अयस्क के उत्पादन के लिए, झारखंड राज्य में स्थित राखा खान तांबा उत्पादन के लिए तथा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश राज्यों में विस्तारित अमरकंटक पठारी क्षेत्र बॉक्साइट उत्पादन के लिए प्रसिद्ध हैं। आंध्र प्रदेश में अवस्थित नेल्लोर क्षेत्र में मैंगनीज का नहीं, बल्कि तांबे और अभ्रक का उत्पादन होता है। अतः विकल्प (c) सही सुमेलित नहीं है।