☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
विविध (परंपरागत सामान्य ज्ञान) भाग-I
📆 November 19, 2024
Total Questions: 30
1.
संस्कृत भाषा ....... भाषा-परिवार का हिस्सा है।
[MTS (T-I) 19 मई, 2023 (II-पाली)]
(a) भारत-तिब्बती
(b) भारत-द्रविड़
(c) भारत-एशियाई
(d) भारत-यूरोपीय
Correct Answer:
(d) भारत-यूरोपीय
Solution:
संस्कृत भाषा भारत-यूरोपीय भाषा परिवार का हिस्सा है। वैदिक संस्कृत में (लगभग 1500-600 ईसा पूर्व) संस्कृत भाषा का सबसे प्रारंभिक रूप है। संस्कृत भाषा का सबसे पुराना ज्ञात वेद, ऋग्वेद है, जिसमें संस्कृत भाषा में रचित लगभग 1028 सूक्त हैं।
2.
संथाल समुदाय ....... भारत का एक नृजातीय समूह है।
[MTS (T-I) 10 मई, 2023 (II-पाली)]
(a) पश्चिमी
(b) उत्तरी
(c) पूर्वी
(d) दक्षिणी
Correct Answer:
(c) पूर्वी
Solution:
संथाल समुदाय पूर्वी भारत का एक नृजातीय समूह है। संथाल, झारखंड की सबसे बड़ी जनजाति है। संथाल समुदाय की जनसंख्या झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा आदि राज्यों में केंद्रित हैं।
3.
रामपुरवा बैल (Rampurva bull) जो कि बिहार के रामपुरवा में पाए गए एक मौर्य स्तंभ का हिस्सा था, को अब ....... में रखा गया है।
[MTS (T-I) 09 मई, 2023 (III-पाली)]
(a) संसद
(b) प्रधानमंत्री भवन
(c) राजपथ
(d) राष्ट्रपति भवन
Correct Answer:
(d) राष्ट्रपति भवन
Solution:
रामपुरवा बैल, जो कि बिहार के रामपुरवा में पाए गए एक मौर्य स्तंभ का हिस्सा था, को अब राष्ट्रपति भवन में रखा गया है। रामपुरवा बैल भारतीय और फारसी तत्वों का मिश्रण है, जो कि तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व से संबंधित है।
4.
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड किस क्षेत्र के अंतर्गत आता है?
[MTS (T-I) 03 मई, 2023 (III-पाली)]
(a) निजी क्षेत्र
(b) विदेशी क्षेत्र
(c) सार्वजनिक क्षेत्र
(d) सहकारी क्षेत्र
Correct Answer:
(c) सार्वजनिक क्षेत्र
Solution:
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड सार्वजनिक क्षेत्र के अंतर्गत आता है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड सार्वजनिक क्षेत्र की एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी है, जिसका मुख्यालय बंगलुरू में है। इसका प्रबंधन रक्षा मंत्रालय द्वारा किया जाता है।
5.
विश्व का वह एकमात्र देश कौन-सा है जहां बाघ और शेर दोनों पाए जाते हैं?
[MTS (T-I) 16 जून, 2023 (II-पाली)]
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) केन्या
(c) चीन
(d) भारत
Correct Answer:
(d) भारत
Solution:
भारत विश्व का एकमात्र ऐसा देश है, जहां बाघ और शेर दोनों पाए जाते हैं। एशियाई शेर, जो भारत में केवल गुजरात के गिर वन में पाया जाता है।
6.
इस्लामी चंद्र कैलेंडर (Islamic lunar calendar) में पहला महीना कौन-सा है?
[MTS (T-I) 14 जून, 2023 (II-पाली)]
(a) मुहर्रम
(b) सफ़र
(c) शव्वाल
(d) रमज़ान
Correct Answer:
(a) मुहर्रम
Solution:
इस्लामी चंद्र कैलेंडर में पहला महीना मुहर्रम है। मुहर्रम का महीना हजरत इमाम हुसैन की शहादत का यादगार है। इस महीने में ताजिए बनते हैं तो वहीं अखाड़े के खिलाड़ी करतब दिखाते हैं। इस्लाम के 4 पवित्र महीनों में धूअल कादा, जुल- हिज्जा, मुहर्रम और रजब शामिल हैं।
7.
भारत के किस राज्य में स्थानांतरी खेती को बरींगा (Bringa) के नाम से जाना जाता है?
[MTS (T-I) 05 सितंबर, 2023 (II-पाली)]
(a) ओडिशा
(b) मणिपुर
(c) आंध्र प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
Correct Answer:
(a) ओडिशा
Solution:
ओडिशा राज्य में स्थानांतरी खेती को बरींगा (Bringa) के नाम से जाना जाता है। स्थानांतरी खेती कृषि का एक प्रकार है, जिसमें कोई भूमि का टुकड़ा कुछ समय तक फसल लेने के लिए चुना जाता है और उर्वरता समाप्ति के बाद उसका परित्याग कर दूसरे टुकड़े को ऐसे ही कृषि के लिए चुन लिया जाता है।
8.
गरीब कल्याण रोज़गार अभियान (GKRA) 2020 में कितने राज्यों का चयन किया गया?
[MTS (T-I) 05 सितंबर, 2023 (I-पाली)]
(a) 16 राज्य
(b) 8 राज्य
(c) 10 राज्य
(d) 6 राज्य
Correct Answer:
(d) 6 राज्य
Solution:
गरीब कल्याण रोजगार अभियान (GKRA) 2020 में 6 राज्यों (बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा) का चयन किया गया। इस अभियान को 125 दिनों के लिए प्रारंभ किया गया था।
9.
टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड (TISCO) की शुरुआत वर्ष ....... में झारखंड राज्य के साकची में हुई थी।
[MTS (T-I) 12 सितंबर, 2023 (III-पाली)]
(a) 1951
(b) 1975
(c) 1989
(d) 1907
Correct Answer:
(d) 1907
Solution:
टाटा आयरन एवं स्टील कंपनी लिमिटेड (TISCO) की शुरुआत 26 अगस्त, 1907 को झारखंड राज्य के साकची में हुई थी। यह संयंत्र खरकई और सुवर्ण रेखा नदी के संगम पर स्थित है। टाटा आयरन एवं स्टील कंपनी लिमिटेड (TISCO) की स्थापना दोराबजी टाटा ने की थी।
10.
किस अभिनय का संबंध वेशभूषा, आभूषण, चेहरे के श्रृंगार आदि के उपयोग से है?
[MTS (T-I) 01 सितंबर, 2023 (II-पाली)]
(a) वाचिक अभिनय
(b) आंगिक अभिनय
(c) आहार्य अभिनय
(d) सात्विक अभिनय
Correct Answer:
(c) आहार्य अभिनय
Solution:
आहार्य अभिनय का संबंध वेशभूषा, आभूषण, चेहरे के श्रृंगार आदि में उपयोग से है। अभिनय के चार अंग-आंगिक, वाचिक, सात्विक और आहार्य हैं।
Submit Quiz
1
2
3
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Heat and Thermodynamics part-(2)
Computer and Information Technology Part (2)
Space Part-4
Computer and Information Technology-part (1)
Sound
Optics part (2)