विविध परियोजनाएं (Part-I)

Total Questions: 35

31. सूची-I का मिलान सूची-II से कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए - [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2020]

सूची-I(अंतरराज्य जल विवाद)सूची-II(शामिल राज्यों की संख्या)
(A) महादायी जल विवाद न्यायाधिकरण(i) 3
(B) गोदावरी जल विवाद न्यायाधिकरण(ii) 5
(C) नर्मदा जल विवाद न्यायाधिकरण(iii) 4
(D) महानदी जल विवाद न्यायाधिकरण(iv) 2

 

ABCD
(a)(i)(ii)(iii)(iv)
(b)(iii)(ii)(i)(iv)
(c)(ii)(iii)(i)(iv)
(d)(iii)(ii)(iv)(i)

 

Correct Answer: (a)
Solution:
(अंतरराज्य जल विवाद)(शामिल राज्यों की संख्या)
 महादायी जल विवाद न्यायाधिकरण3
गोदावरी जल विवाद न्यायाधिकरण5(वर्तमान में 7)
नर्मदा जल विवाद न्यायाधिकरण 4
 महानदी जल विवाद न्यायाधिकरण2

32. निम्नलिखित राज्यों को वहां निर्मित बड़े बांधों की संख्या के आधार पर घटते क्रम में सजाइए - [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (a) मध्य प्रदेश > गुजरात > राजस्थान > तेलांगाना > आंध्र प्रदेश
Solution:राज्यों में निर्मित बड़े बांधों की संख्या के आधार पर घटते क्रम में क्रमशः मध्य प्रदेश > गुजरात > राजस्थान > तेलांगाना > आंध्र प्रदेश महाराष्ट्र में देश के सर्वाधिक बड़े बांध और उसके बाद मध्य प्रदेश में और फिर गुजरात में बड़े बांध हैं।

33. उत्तर प्रदेश में 'रानी लक्ष्मीबाई बांध परियोजना' निर्मित है- [U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

Correct Answer: (b) बेतवा नदी पर
Solution:ललितपुर में बेतवा नदी पर स्थित राजघाट बांध परियोजना को ही रानी लक्ष्मीबाई बांध परियोजना के नाम से जाना जाता है।

34. 'दुलहस्ती हाइड्रो पॉवर स्टेशन' किस नदी पर अवस्थित है? [Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006 Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

Correct Answer: (b) चिनाब
Solution:दुलहस्ती हाइड्रो पॉवर स्टेशन जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवार जिले में चिनाब नदी पर अवस्थित है। इस संयंत्र की क्षमता 390 मेगावॉट है।

35. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है? [U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

Correct Answer: (c) नागार्जुन सागर- कावेरी
Solution:विकल्प में दी गई परियोजनाओं तथा उनसे संबंधित नदियों का सुमेलन निम्नानुसार है-
(परियोजना) (नदी)
दुलहस्तीचिनाब
इंदिरा गांधी नहरसतलज
नागार्जुन सागरकृष्णा
उकाईताप्ती