☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
विविध (बिहार)
📆 February 14, 2025
Total Questions: 27
11.
भारत में एक समय पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में सीमित नक्सलवाद अब इन राज्यों में भी फैल चुका है-
[48ᵗʰ to 52ⁿᵈ B.P.S.C. (Pre), 2008]
(a) उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार
(b) बिहार, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान
(d) झारखंड, बिहार, कर्नाटक, गुजरात
Correct Answer:
(a) उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार
Solution:
भारत का नक्सलवाद क्षेत्र उड़ीसा (अब ओडिशा), छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तेलंगाना और बिहार राज्य में विस्तारित हो चुका है।
12.
निम्नलिखित में से किस नगर में जापानियों ने 'विश्व शांति स्तूप' (World Peace Stupa) का निर्माण कराया था?
[44ᵗʰ B.P.S.C. (Pre), 2000]
(a) देव
(b) राजगीर
(c) गया
(d) बोधगया
Correct Answer:
(b) राजगीर
Solution:
जापान-भारत सर्वोदय मैत्री संघ के तत्वावधान में जापानियों ने राजगीर के रत्नागिरि पर्वत पर 1969 में 'विश्व शांति स्तूप' का निर्माण कराया था।
13.
बिहार का सबसे पुराना गिरजाघर कौन-सा है?
[68ᵗʰ B.P.S.C. (Pre), 2022]
(a) पादरी की हवेली
(b) ल्यूक चर्च
(c) स्टीफेन चर्च
(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer:
(a) पादरी की हवेली
Solution:
'पादरी की हवेली' जिसे सेंट मैरी चर्च के नाम से भी जाना जाता है। पटना का सबसे पुराना चर्च (गिरजाघर) है। इस चर्च को प्रथम बार 1713 ई. में बनाया गया था। वर्तमान चर्च की संरचना 1772 ई. में वेनिस के वास्तुकार तिरेटो द्वारा डिजाइन किया गया था। यह चर्च 1763 ई. में नवाब मीर कासिम और 1857 ई. में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई सहित कई हमलों को झेल चुका है।
14.
पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?
[39ᵗʰ B.P.S.C. (Pre), 1994]
(a) 1916
(b) 1917
(c) 1918
(d) 1971
Correct Answer:
(a) 1916
Solution:
वर्ष 1912 में बंगाल से अलग कर एक नए राज्य बिहार का निर्माण किया गया। बिहार राज्य निर्माण के 4 वर्ष उपरांत वर्ष 1916 में पटना उच्च न्यायालय की स्थापना की गई।
15.
पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन थे, जिन्होंने जुलाई, 2019 में बिहार के राज्यपाल के रूप में श्री फागू चौहान को पद की शपथ दिलाई?
[65ᵗʰ B.P.S.C. (Pre), 2019]
(a) माननीय मुकेश शाह
(b) माननीय ए.पी. साही
(c) माननीया रेखा मनहरलाल दोशित
(d) माननीय दीपक मिश्र
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
Correct Answer:
(b) माननीय ए.पी. साही
Solution:
29 जुलाई, 2019 को बिहार के नवनियुक्त तत्कालीन राज्यपाल फागू चौहान ने पटना में पद और गोपनीयता की शपथ ली। राजभवन में आयोजित एक समारोह में नवनियुक्त राज्यपाल को पटना उच्च न्यायालय के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश ए.पी. साही (शाही) ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। वर्तमान में के. विनोद चंद्रन पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हैं।
16.
श्री निवारणचंद्र दासगुप्ता थे-
[53ʳᵈ to 55ᵗʰ B.P.S.C. (Pre), 2011]
(a) पटना से
(b) पुरुलिया से
(c) हाजीपुर से
(d) मीनापुर से
Correct Answer:
(b) पुरुलिया से
Solution:
श्री निवारणचंद्र दासगुप्ता का जन्म वर्तमान बांग्लादेश के विक्रमपुर में हुआ था। यह बिहार के पुरुलिया जिला स्कूल के हेडमास्टर थे। इनकी कर्मभूमि बिहार का पुरुलिया जिला ही रहा।
17.
दिवंगत अभिनेता कुमुदलाल गांगुली, जिन्हें उनके मंचीय नाम अशोक कुमार से भी जाना जाता है, का जन्म बिहार के निम्नलिखित में से किस शहर में हुआ था?
[68ᵗʰ B.P.S.C. (Pre), 2022]
(a) पटना
(b) मुंगेर
(c) भागलपुर
(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer:
(c) भागलपुर
Solution:
दिवंगत अभिनेता कुमुदलाल गांगुली, जिन्हें उनके मंचीय नाग अशोक कुमार से भी जाना जाता है, का जन्म बिहार के भागलपुर में 13 अक्टूबर, 1911 को हुआ था। इनकी मृत्यु 10 दिसंबर, 2001 को मुंबई के चेम्बूर स्थान पर हुई थी।
18.
बिहार में रश्मि कुमारी एक-
[67ᵗʰ B.P.S.C. (Pre), 2022]
(a) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं
(b) अंतरराष्ट्रीय कैरम चैंपियन हैं
(c) फुटबॉल खिलाड़ी हैं
(d) शतरंज खिलाड़ी है
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
Correct Answer:
(b) अंतरराष्ट्रीय कैरम चैंपियन हैं
Solution:
बिहार की रश्मि कुमारी एक प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कैरम खिलाड़ी हैं। यह दूसरी, तीसरी और 5वीं एशियाई कैरम चैंपियनशिप, चौथी विश्व कप कैरम चैंपियनशिप, 1999 में प्रथम मलेशिया ओपन इत्यादि प्रतियोगिताओं की विजेता रही हैं।
19.
1940 में, पटना महिला महाविद्यालय की स्थापना निम्नलिखित में से किस समाज द्वारा की गई थी?
[68ᵗʰ B.P.S.C. (Pre), 2022]
(a) सिस्टर्स ऑफ द एपोस्टोलिक कार्मेल
(b) सोसायटी ऑफ जिसस
(c) आयरिश क्रिश्चियन ब्रदर्स
(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer:
(a) सिस्टर्स ऑफ द एपोस्टोलिक कार्मेल
Solution:
1940 में स्थापित पटना महिला महाविद्यालय की स्थापना बिशप बीजे सुलिवन, एसजे और एपोस्टोलिक कार्मेल की मां एम. जासेफिन एसी सुपीरियर जनरल द्वारा की गई थी। इस कॉलेज का संचालन सिस्टर्स ऑफ द एपोस्टोलिक कार्मेल द्वारा किया जाता है, जो 1870 में स्थापित एक स्वदेशी शैक्षिक निकाय है। यह राज्य में महिलाओं की उच्च शिक्षा के अग्रदूत के रूप में बिहार का पहला महिला कॉलेज था। 25 जुलाई, 2007 को बिहार सरकार ने आधिकारिक तौर पर पटना महिला महाविद्यालय को 'धार्मिक अल्पसंख्यक कॉ लेज' घोषित कर दिया।
20.
बिहार में यद्यपि 'जमींदारी' सांविधिक रूप से 1952 में हटा दी गई थी, तथापि भू-नियंत्रण का सामाजिक आधार निम्नलिखित के हाथों रह गया-
[53ʳᵈ to 55ᵗʰ B.P.S.C. (Pre), 2011]
(a) मध्यम जाति के हिंदू
(b) अनुसूचित जाति के हिंदू
(c) प्रधान जाति के हिंदू
(d) अनुसूचित जनजाति के हिंदू
Correct Answer:
(c) प्रधान जाति के हिंदू
Solution:
वर्ष 1950 में बिहार सरकार द्वारा बिहार भूमि सुधार अधिनियमः पारित किया गया, जिसे सर्वोच्च न्यायालय ने संस्तुति प्रदान की। वर्ष 1954 तथा 1959 में इसमें संशोधन किया गया। लेकिन इस अधिनियम में कुछ व्यवस्था ऐसी थी, जिसके तहत वे घर, बागीचा, तालाब, पुस्तकालय, व्यापार आदि के उद्देश्य से जमीन का एक बड़ा हिस्सा अपने-अपने पास रख सकते थे। इसके अलावा कानून का क्रियान्वयन धीमा होने के कारण भी जमीन पर प्रधान जातियों का कब्जा बना रहा।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Conductivity
Space Part-1
CHEMISTRY (Part-V) (Railway)
Optics part (3)
Optics part (1)
Physical Properties of Matter