विविध (भाग – 4)(आर्थिक, सामाजिक, वैदेशिक)

Total Questions: 52

1. भारत में वर्तमान प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष बिजली का उपयोग है, लगभग- [U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

Correct Answer: (d) 500kwh
Solution:प्रश्नकाल में विकल्प (d) सही उत्तर था। विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी अद्यतन के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2021-22 में प्रति व्यक्ति वार्षिक विद्युत उपभोग 1255 kwh रहा जो कि वैश्विक औसत का लगभग एक-तिहाई है।

2. अगस्त, 2006 में भारत सरकार ने ग्रामीण विद्युतीकरण नीति अधिसूचित की। इस नीति का लक्ष्य किस वर्ष तक सभी घरों में बिजली पहुंचाना है? [I.A.S. (Pre) 2008]

Correct Answer: (b) 2009
Solution:भारत सरकार ने 23 अगस्त, 2006 को ग्रामीण विद्युतीकरण नीति अधिसूचित की। इस नीति के मुख्य लक्ष्य निर्धारित किए गए थे-

• सभी ग्रामीण घरों में वर्ष 2009 तक विद्युत उपलब्ध कराना।

• उचित मूल्य पर समुचित गुणवत्तापूर्ण विद्युत ग्रामीण घरों में उपलब्ध कराना।

• वर्ष 2012 तक प्रत्येक ग्रामीण घर में 1 यूनिट प्रति दिन का न्यूनतम उपभोग सुनिश्चित करना।

3. केंद्रीय बजट 2006-07 के अनुसार, कब तक सरकार विद्युत उत्पादन क्षमता 15,000 MWs बढ़ाने का ध्येय रखती है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

Correct Answer: (a) मार्च, 2007 तक
Solution:प्रश्नकाल में विकल्प (a) सही उत्तर था। केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार 31 मार्च, 2024 तक विद्युत की संस्थापित क्षमता 441969.55 MW है।
क्रमांकक्षेत्रसंस्थापित क्षमता (MW)प्रतिशत (%)
aराज्यों का हिस्सा107669.4324.36
bकेंद्रीय हिस्सा104452.8923.63
cनिजी क्षेत्र229847.2352.01
कुल441969.55100

4. दिसंबर, 2011 में भारत के ऊर्जा क्षेत्र में सकल उत्पादन क्षमता में नवीकरणीय ऊर्जा का अंश लगभग कितना था? [U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

Correct Answer: (a) 11%
Solution:प्रश्नकाल में विकल्प (a) सही था। 31 मार्च, 2024 तक की स्थिति है। अनुसार, भारत में नवीकरणीय ऊर्जा की संस्थापित क्षमता 190572.68 मेगावॉट के स्तर पर पहुंच गई है, जो भारत की कुल संस्थापित ऊर्जा क्षमता (441969.55 MW) का 43.11 प्रतिशत है।

5. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्यमान राष्ट्रीय विद्युत नीति का उद्देश्य नहीं है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

Correct Answer: (d) प्रति इकाई विद्युत की कीमत को कम करना।
Solution:राष्ट्रीय विद्युत नीति, 2002-07 में प्रति इकाई विद्युत की कीमत को कम करने का लक्ष्य नहीं है, जबकि उपरोक्त तीनों राष्ट्रीय विद्युत योजना (NEP) की उद्देशिका में शामिल हैं।

6. ऊर्जा क्षेत्र पर ब्याज भुगतान भार कम करने हेतु, भारत सरकार ने कौन-सी योजना प्रारंभ की है? [U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2021]

Correct Answer: (c) उदय योजना
Solution:नवंबर, 2015 में भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा उज्ज्वल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना या 'उदय' (उदय UDAY) प्रारंभ की गई। 'उदय' को विद्युत वितरण कंपनियों-डिस्कॉम की वित्तीय तथा परिचालन क्षमता में सुधार लाने के लिए शुरू किया गया था। इस योजना में व्याज भार, विद्युत लागत और समग्र तकनीकी एवं वाणिज्यिक हानियों को कम करने का प्रावधान किया गया।

7. निम्नलिखित में से कौन-सा, सरकार की योजना 'UDAY' का एक प्रयोजन है? [I.A.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (d) विद्युत वितरण कंपनियों के वित्तीय कायापलट और पुनरुत्थान का प्रबंध करना
Solution:3 नवंबर, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयकाता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विद्युत मंत्रालय द्वारा पेश की गई 'उ००ल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना' या 'उदय' (UDAY) को अपनी मंजूरी प्रदान की। उदय योजना का कार्यान्वयन विद्युत मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। यह योजना भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही है। उदय योजना को अपनाना राज्यों के लिए स्वैच्छिक है। इस योजना का लक्ष्य बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) का वित्तीय सुधार एवं पुनरुत्थान करना तथा उनकी समस्याओं का स्थायी और टिकाऊ समाधान सुनिश्चित करना है। इस योजना को लागू करने के प्रमुख उद्देश्य राज्यों की बिजली वितरण कंपनियों के परिचालन एवं वित्तीय दक्षता में सुधार करना, बिजली वितरण की लागत को कम करना, वितरण कंपनियों की ब्याज लागत को कम करना तथा राज्य वित्तों के साथ समन्वय के माध्यम से बिजली वितरण कंपनियों पर वित्तीय अनुशासन लागू करना है।

8. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है? [U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

Correct Answer: (a) प्राथमिक ऊर्जा ज्वारीय शक्ति
Solution:प्राथमिक ऊर्जा किसी भी मानव निर्मित रूपांतरण या परिवर्तन से पहले प्राकृतिक संसाधनों में सन्निहित ऊर्जा है। प्राथमिक ऊर्जा संसाधनों के उदाहरणों में कोयला, कच्चा तेल, धूप, हवा, बहती नदियां, वनस्पति और यूरेनियम शामिल हैं। इसलिए विकल्प (a) सही सुमेलित नहीं है।

9. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए - [I.A.S. (Pre) 1999]

भारत में क्षेत्रीय विषमताएं अत्यधिक हैं और हाल के वर्षों में बढ़ती रही हैं, क्योंकि

1. केवल चुने गए स्थलों में ही बार-बार निरंतर निवेश किया जाता रहा है।

2. कुछ क्षेत्र कृषि जलवायवी रूप से विकास किए जाने के कम अनुकूल हैं।

3. कुछ क्षेत्र कृषि भूमि संबंधी रूपांतरण की ओर बिल्कुल ही अनभिमुख बने हुए हैं और इसके परिणामस्वरूप सामाजिक और आर्थिक अवसरों के अभाव का सामना कर रहे हैं।

4. कुछ क्षेत्र निरंतर राजनैतिक अस्थिरता का सामना करते रहे हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन-कौन-से सही हैं?

 

Correct Answer: (a) 1,2 और 3
Solution:विकसित और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए राज्यों का सह-अस्तित्व तथा प्रत्येक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की दृष्टि से भिन्नता को ही क्षेत्रीय विषमता कहते हैं। जहां एक ओर पंजाब, महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, प. बंगाल, केरल, तमिलनाडु आर्थिक दृष्टि से अग्रगामी राज्य हैं, वहीं मध्य प्रदेश, असम, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, बिहार आदि आर्थिक दृष्टि से पिछड़े राज्य हैं। भारत में इस क्षेत्रीय विषमता हेतु उपर्युक्त प्रथम तीन विकल्प उत्तरदायी हैं।

10. स्वर्णिम चतुर्भुज का पूर्वी-पश्चिम गलियारा निम्नलिखित में से किन केंद्रों (नामिक) को जोड़ती है? [M.P. P.C.S. (Pre.), 2019]

Correct Answer: (a) सिल्चर एवं पोरबंदर को
Solution:पूर्वी-पश्चिम गलियारा असम के सिल्चर को गुजरात के पोरबंदर से तथा उत्तर-दक्षिण गलियारा श्रीनगर को कन्याकुमारी से जोड़ता है। ये दोनों गलियारे झांसी में एक-दूसरे को काटते हैं। स्वर्णिम चतुर्भुज देश के चार वृहत महानगरों दिल्ली (उत्तर), कोलकाता (पूर्व), मुंबई (पश्चिम) और चेन्नई (दक्षिण) को संयोजित करता है।