Solution:भूगणित या जियोडेसी (Geodesy) पृथ्वी के तीन मूलभूत गुणों के सटीकता से मापन एवं उनकी समझ विकसित करने का एक विज्ञान है। ये तीन मूलभूत गुण हैं :-
(i) ज्यामितीय आकार
(ii) अंतरिक्ष में उसका अभिविन्यास
(iii) गुरुत्वीय क्षेत्र
स्पष्ट है कि जियोडेसी एक ऐसा विज्ञान है, जिसमें पृथ्वी के रूप, आकार, भार एवं घनत्व आदि का अध्ययन किया जाता है। इसमें भूपृष्ठ के वृहत भाग के वे सर्वेक्षण भी शामिल हैं, जिनके द्वारा पृथ्वी की वक्रता निर्धारित की जाती है।