विविध (राजस्थान)

Total Questions: 55

11. राजस्थान के इतिहास में 'पट्टा रेख' से क्या अभिप्राय है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (c) आकलित राजस्व
Solution:राजस्थान के इतिहास में 'पट्टा रेख' से अभिप्राय आकलित राजस्व से है। 18वीं शताब्दी में राजस्थान के बूंदी (हाड़ा) में भू-राजस्व की यह पद्धति प्रचलित थी।

12. मई, 1994 में संपन्न यमुना नदी जल के बंटवारे संबंधी समझौते के अनुसार राजस्थान को मिलने वाले जल की मात्रा है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1994]

Correct Answer: (c) 111.9 करोड़ घन मीटर
Solution:12 मई, 1994 को हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान एवं दिल्ली के मध्य संपन्न यमुना जल समझौते के अनुसार, राजस्थान को प्रतिवर्ष 111.9 करोड़ घन मीटर जल प्राप्त होना निश्चित हुआ था।

13. राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी कहां अवस्थित है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2021]

Correct Answer: (a) बीकानेर
Solution:राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर में स्थित है। इसका उद्देश्य राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति के उन्नयन, संवर्द्धन एवं संरक्षण के लिए प्रयत्न करना है।

14. राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार का स्वायत्त निकाय है, स्थापित है- [R.A.S/R.T.S. (Pre), 2010]

Correct Answer: (d) जयपुर में
Solution:राजकीय आयुर्वेद संस्थान, जो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार का स्वायत्त निकाय है, की स्थापना वर्ष 1976 में जयपुर में की गई थी। इस संस्थान में आयुर्वेद से संबंधित शोध किया जाता है।

15. राजस्थान के एक शहर में पीले पत्थर की खान है। इस पत्थर को भी इसी शहर के नाम से जाना जाता है। यह शहर है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2003]

Correct Answer: (a) जैसलमेर
Solution:राजस्थान के जैसलमेर शहर में पीले इमारती पत्थर की खान है। जोधपुर एवं दूलमेरा (बीकानेर) में लाल पत्थर प्राप्त होता है। जैसलमेर की स्थापना रावल जैसल ने की थी।

16. राजस्थान में सोने की खोज का कार्य जिस जिले में प्रगति पर है, वह है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1997]

Correct Answer: (d) बांसवाड़ा
Solution:प्रश्नकाल में राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के रामपुर भुकिया एवं आनंदपुर भुकिया क्षेत्रों में सोने की खोज का कार्य प्रगति पर था। वर्तमान में जगपुरा (बांसवाड़ा) में सोना दोहन का कार्य हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा संपन्न हो रहा है।

17. राजस्थान के किस जिले में प्राकृतिक गैस के बड़े भंडार खोजे गए हैं? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2003, 1994]

Correct Answer: (a) जैसलमेर
Solution:राजस्थान के जैसलमेर जिले के घोटारू, गड़ेवाला, कमलीताल और मनेहरा क्षेत्रों में प्राकृतिक गैस एवं पेट्रोलियम के भंडार मिले हैं। घोटारू में प्राकृतिक गैस के साथ हीलियम गैस भी मिली है। राजस्थान के बाड़मेर में कच्चे तेल का उत्पादन वर्ष 2009 से केयर्न इंडिया द्वारा प्रारंभ हुआ है।

18. वर्ष 2017-18 (दिसंबर, 2017 तक) में राजस्थान के कौन-से क्षेत्र से सर्वाधिक कच्चे तेल (Crude oil) का उत्पादन प्राप्त हुआ है? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

Correct Answer: (c) बाड़मेर-सांचोर बेसिन
Solution:वर्ष 2017-18 में राजस्थान के बाड़मेर-सांचोर बेसिन क्षेत्र से सर्वाधिक कच्चे तेल का उत्पादन प्राप्त हुआ। बाड़मेर-सांचोर बेसिन क्षेत्र में 38 तेल और गैस क्षेत्र की खोज की गई है।

19. निम्न में से कौन-सा राजस्थान का तेल-क्षेत्र नहीं है? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

Correct Answer: (c) गंगा
Solution:ऐश्वर्या, मंगला, सरस्वती, रागेश्वरी, कामेश्वरी, शक्ति, गुढ़ा, भाग्यम, विजया, वंदना इत्यादि राजस्थान के तेल क्षेत्र हैं। गंगा इसमें शामिल नहीं है।

20. पचपदरा, बाड़मेर में प्रस्तावित ऑयल रिफाइनरी किसका संयुक्त उपक्रम (Joint Venture) है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2018]

Correct Answer: (d) HPCL एवं राजस्थान सरकार
Solution:पचपदरा, बाड़मेर में प्रस्तावित ऑयल रिफाइनरी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. (HPCL) और राजस्थान सरकार का संयुक्त उपक्रम है।