Correct Answer: (d) न्यायमूर्ति आर.सी. लाहोटी
Solution:उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों में ए.पी. सेन, एन.एम. कासलीवाल, एस.सी. अग्रवाल, ए.के. माथुर, पी.पी. नावलेकर, जी.एस. सिंघवी, आर.एम.लोदा, बी.एस. चौहान, जी.एस. मिश्रा तथा ए.एम. सप्रे, राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीश रहे, जबकि न्यायमूर्ति आर. सी. लाहोटी उपर्युक्त में शामिल नहीं हैं। वर्तमान में राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मनींद्र मोहन श्रीवास्तव हैं।