विविध (राजस्थान)

Total Questions: 55

31. कितनी सेवाओं को राजस्थान लोक सेवा गारंटीड डिलिवरी अधिनियम, 2011 में गारंटी दी गई है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013]

Correct Answer: (d) 108
Solution:राजस्थान लोक सेवा गारंटीड डिलिवरी अधिनियम, 2011 में 108 सेवाओं की गारंटी दी गई थी। वर्तमान में इसमें 45 नई सेवाएं सम्मिलित की गई हैं। इस प्रकार कुल 18 विभागों की 153 (108+45) सेवाओं की गारंटी प्रदान की गई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस प्रश्न को मूल्यांकन से बाहर कर दिया है।

32. जनसमस्याओं के निराकरण के लिए निम्नांकित में से किस अधिनियम को लागू करने में राजस्थान पहला राज्य है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (b) सुनवाई का अधिकार अधिनियम
Solution:जनसमस्याओं के निराकरण के लिए 'सुनवाई का अधिकार अधिनियम, 2012' (Right to Hearing Act, 2012) लागू करने वाला राजस्थान भारत का पहला राज्य है। यह अधिनियम शासन से संबंधित शिकायतों का समयबद्ध सुनवाई एवं निपटान सुनिश्चित करता है, जो 1 अगस्त, 2012 से राज्य में लागू है।

33. नया अंतर्देशीय आधान डिपो निकट भविष्य में राजस्थान में स्थापित होगा- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1996]

Correct Answer: (a) जयपुर में
Solution:'अंतर्देशीय आधान डिपो' (Inland Container Depot) की स्थापना राजस्थान के कोटा जिले में की गई है। यह 'कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया' का उपक्रम है। जयपुर के कनकपुर में भी 'अंतर्देशीय आधान डिपो' की स्थापना की गई है।

34. निम्नांकित में से कौन-सा एक राजस्थान अर्बन ड्रिंकिंग वाटर सिवरेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड का हिस्सा नहीं है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2023]

Correct Answer: (c) राजस्थान हाउसिंग बोर्ड
Solution:राजस्थान अर्बन ड्रिंकिंग वाटार सीवरेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (तत्कालीन राजस्थान अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड) एक सरकारी कंपनी है। कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत पंजीकृत कंपनी दिसंबर, 2004 में निगमित हुई और 19 नवंबर, 2015 को इसका नाम राजस्थान अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Rajasthan Urban Infrastructure Finance and Development Corporation Limited - RUIFDCO) से बदलकर राजस्थान अर्बन ड्रिंकिंग वाटर सीवरेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Rajasthan Urban Driking Water Sewerage and Infrastructure Corporation Limited -RUDSICO) हो गया। 12 दिसंबर, 2014 को कैबिनेट आदेश के तहत राजस्थान आवास विकास इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (RAVIL) को MCA आदेश के 29 जनवरी, 2016 के तहत RUDSICO में विलय कर लिया गया। 12 अप्रैल, 2016 को जारी आदेश के तहत राजस्थान अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को रूडसिको (RUDSICO) में विलय कर दिया गया था। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड, राजस्थान अर्बन ड्रिंकिंग वाटर सीवरेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड का हिस्सा नहीं है।

35. राजस्थान में उपनिवेशन का मुख्य कार्य है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2008]

Correct Answer: (d) भूमि आवंटन करना
Solution:राजस्थान में उपनिवेशन का मुख्य कार्य लघु एवं मध्यम सिंचाई परियोजनाओं के लिए भूमि का आवंटन करना है।

36. राजस्थान का कौन-सा वृक्ष 'जंगल की ज्वाला' के नाम से जाना जाता है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2008]

Correct Answer: (c) पलाश
Solution:पलाश के वृक्ष पर लगे 'रक्तवर्ण' पुष्प, पुष्पकाल में खिलते हैं। इससे जंगल रक्तवर्णी नजर आता है। अतः इसे 'जंगल की ज्वाला' की संज्ञा दी जाती है।

37. भयंकर अकाल जो राजस्थानी लोगों में 'छप्पनियां का काल' से जाना जाता है, घटित हुआ- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2010]

Correct Answer: (a) 1899-1900AD
Solution:भयंकर अकाल (त्रिकाल) जो राजस्थान में पड़ा, उसकी अवधि 1899-1900 AD (विक्रम संवत 1956) थी। इस अकाल में अन्न, जल एवं चारे का भयंकर अभाव हो गया था, अतएव इसे 'छप्पनियां का काल' के नाम से भी जाना जाता है।

38. 'सागड़ी' प्रथा का अर्थ है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1996]

Correct Answer: (d) बंधुआ मजदूर
Solution:बंधुआ मजदूर प्रथा को राजस्थान राज्य में सागड़ी या हाली प्रथा के नाम से जाना जाता है।

39. विश्नोई संप्रदाय के संस्थापक थे- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1997]

Correct Answer: (c) जांभोजी
Solution:विश्नोई संप्रदाय के संस्थापक/प्रवर्तक राजपूत जांभोजी थे। इस संप्रदाय में उन्हें 'लोक-देवता' माना जाता है। इस संप्रदाय का मुख्य धार्मिक ग्रंथ 'जम्ब सागर' है।

40. राजस्थान का ग्रामीण विश्नोई संप्रदाय किस लोक-देवता का अनुयायी है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2003]

Correct Answer: (c) जांभोजी
Solution:विश्नोई संप्रदाय के संस्थापक/प्रवर्तक राजपूत जांभोजी थे। इस संप्रदाय में उन्हें 'लोक-देवता' माना जाता है। इस संप्रदाय का मुख्य धार्मिक ग्रंथ 'जम्ब सागर' है।