विविध (राजस्थान)

Total Questions: 55

51. भक्ति रस कवयित्री मीराबाई थीं- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2003]

Correct Answer: (d) एक राजपूत शासक की पत्नी
Solution:भक्ति रस कवयित्री मीराबाई का जन्म मेड़ता जिले के कुड़की गांव में रतन सिंह जी के यहां हुआ था। इनका विवाह राणा सांगा के ज्येष्ठ पुत्र भोजराज (एक राजपूत शासक) के साथ हुआ था।

52. किस जिले से हमें अधिकतम भोजन ऊर्जा/उष्णता (Calories) मिलती है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2007]

Correct Answer: (b) बाड़मेर
Solution:अधिकतम भोजन ऊर्जा / उष्णता बाड़मेर में मिलती है।

53. राजस्थान 'जनजाति क्षेत्रीय विकास सहकारी संघ' की स्थापना जिस वर्ष में की गई, वह है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1999]

Correct Answer: (b) 1976
Solution:राजस्थान में 'जनजाति क्षेत्रीय विकास सहकारी संघ' (RAJTADCF) की स्थापना वर्ष 1976 में की गई थी। इसका उद्देश्य राज्य के जन-जाति क्षेत्रों का विकास करना तथा वहां के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान कार्यक्रमों को त्वरित गति प्रदान करना था। इसे 'राजा संघ' (Raja Sangh) भी कहते हैं। इसके अंतर्गत जनजाति क्षेत्रों में जंगल के उत्पादों, तेंदू पत्ते आदि का भी नियमन किया जाता है।

54. राजस्थान के कुल आबाद गांवों में से विद्युतीकृत गांवों का प्रतिशत है, करीब- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1997]

Correct Answer: (a) 90 प्रतिशत
Solution:प्रश्नकाल में राजस्थान के 90 प्रतिशत गांवों का विद्युतीकरण हो चुका था। वर्तमान में संसाधनों की दृष्टि से समृद्ध राज्य राजस्थान में लगभग सभी गांव विद्युतीकृत हो चुके हैं।

55. इस्राइल की सहायता से राजस्थान के शुष्क प्रदेशों में जिस फसल को बोया जाएगा, वह है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1996]

Correct Answer: (d) होहोबा
Solution:इस्राइल के सहयोग से होहोबा (जोजोबा) की फसल बोई जा रही है। होहोबा मूल रूप से विदेशी प्रजाति का पौधा है, जो मेक्सिको, कैलिफोर्निया और एरिजोना के रेगिस्तान में पाया जाता है।