विविध (Part – III)Total Questions: 231. प्रकाश रासायनिक घुंघ में सदैव होता है - [U.P.P.C.S. (Pre) 2022](a) ओजोन(b) एल्युमीनियम आयन(c) फास्फोरस(d) मीथेनCorrect Answer: (a) ओजोनSolution:जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है प्रकाश रासायनिक घूम (Photo Chemical Smog) का निर्माण प्रकाश की उपस्थिति में होता है। पृथ्वी की सतह के निकट ओजोन की उच्च सांद्रता (High concentrations) होने पर प्रकाश रासायनिक घूम की स्थिति उत्पन्न होती है। सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में नाइट्रोजन ऑक्साइड्स और कार्बनिक यौगिकों के आपस में अभिक्रिया करने के फलस्वरूप प्रकाश रासायनिक घूम का निर्माण होता है। प्रकाश रासायनिक घूम में शामिल प्रदूषक निम्नवत है नाइट्रोजन ऑक्साइड्स, ओजोन, PAN (Peroxy Acetyl Nitrate) आदि।2. जलाशयों में यूट्रोफिकेशन होता है- [R.A.S./R.T.S. (Re. Exam) (Pre) 2013](a) जलाशयों में मूर्तियों के विसर्जन के कारण(b) ऑक्सीजन की कमी के कारण(c) शैवालों की अत्यधिक वृद्धि अथवा शैवाल ब्लूम के कारण(d) नाइट्रोजीनस पोषक तत्वों एवं ओर्थोफॉस्फेट के आधिक्य के कारणCorrect Answer: (d) नाइट्रोजीनस पोषक तत्वों एवं ओर्थोफॉस्फेट के आधिक्य के कारणSolution:यूट्रोफिकेशन यह प्रक्रिया है, जिसके द्वारा किसी जलाशय में पोषक तत्वों का सांद्रण उच्च स्तर पर पहुंच जाता है, विशेषकर फॉस्फेटों एवं नाइट्रेटों की सांद्रता बढ़ जाती है और इनसे जलाशय में शैवालों की वृद्धि उत्प्रेरित होती है। यूट्रोफिकेशन प्राकृतिक और मानवीय दोनों तरीकों से हो सकता है।3. जैव ऑक्सीजन मांग (BOD) किसके लिए एक मानक मापदंड है? [I.A.S. (Pre) 2017](a) रक्त में ऑक्सीजन का स्तर मापने के लिए(b) वन पारिस्थितिक तंत्रों में ऑक्सीजन स्तरों के अभिकलन के लिए(c) जलीय पारिस्थितिक तंत्रों में प्रदूषण के आमापन के लिए(d) उच्च तुंगता क्षेत्रों में ऑक्सीजन स्तरों के आकलन के लिएCorrect Answer: (c) जलीय पारिस्थितिक तंत्रों में प्रदूषण के आमापन के लिएSolution:जैव ऑक्सीजन मांग (Biological Oxygen Demand : BOD) जल प्रदूषण मापने की मुख्य इकाई है। कार्बनिक एवं अकार्बनिक अपशिष्ट अपघटित होने के लिए जल निकायों में घुलनशील ऑक्सीजन का उपयोग करते हैं, जिससे जल में घुलनशील ऑक्सीजन की मात्रा घट जाती है। घुलनशील ऑक्सीजन की मात्रा घट जाने से उसकी मांग बढ़ जाती है। BOD का अधिक होना जल के संक्रमित होने को दर्शाता है। अत. ऑक्सीजन की मांग का बढ़ते अपशिष्ट की मात्रा से सीधा संबंध है। इसी मांग को जैव ऑक्सीजन मांग (BOD) कहते है। जहां उच्च BOD है, वहां निम्न घुली ऑक्सीजन (Dissolved Oxygen-DO) होगा।4. सुपोषण (यूट्रोफीकेशन) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/है? [U.P. P.C.S. (Pre) 2019, 2020]1. यह जल में घुलित ऑक्सीजन को कम करता है।2. यह जल निकाय के पोषक तत्व संवर्धन की घटना है।नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।कूट: (a) केवल 1(b) केवल 2(c) 1 तथा 2 दोनों(d) न तो 1 न ही 2Correct Answer: (c) 1 तथा 2 दोनोंSolution:जैव ऑक्सीजन मांग (Biological Oxygen Demand : BOD) जल प्रदूषण मापने की मुख्य इकाई है। कार्बनिक एवं अकार्बनिक अपशिष्ट अपघटित होने के लिए जल निकायों में घुलनशील ऑक्सीजन का उपयोग करते हैं, जिससे जल में घुलनशील ऑक्सीजन की मात्रा घट जाती है। घुलनशील ऑक्सीजन की मात्रा घट जाने से उसकी मांग बढ़ जाती है। BOD का अधिक होना जल के संक्रमित होने को दर्शाता है। अत. ऑक्सीजन की मांग का बढ़ते अपशिष्ट की मात्रा से सीधा संबंध है। इसी मांग को जैव ऑक्सीजन मांग (BOD) कहते है। जहां उच्च BOD है, वहां निम्न घुली ऑक्सीजन (Dissolved Oxygen-DO) होगा।5. जल स्रोतों में जल के भौतिक रासायनिक लक्षणों में परिवर्तन होने का कारण है- [I.A.S. (Pre) 1996](a) जलीय वृहतपादप (Macrophytes)(b) जलीय कवक (Aquatic fungi)(c) बहिःस्रावी (Effluents)(d) वाष्पन-वाष्पोत्सर्जन (Evapotranspiration)Correct Answer: (c) बहिःस्रावी (Effluents)Solution:जलस्रोतों (Water sources) में जल के भौतिक एवं रासायनिक लक्षणों में परिवर्तन होने का कारण बहिःस्राव (Effluents) है। उद्योगों से निकले हुए व्यर्थ जल में अनेक प्रकार के कार्बनिक और अकार्बनिक यौगिक घुले रहते हैं। बहिःस्राव का निस्तारण प्रायः भूमि, नदियों, समुद्रों या झीलों में किया जाता है।6. निम्नलिखित में से किसके संदर्भ में 'ताप अपघटन और पाक गैसीकरण' शब्दों का उल्लेख किया गया है? [I.A.S. (Pre) 2019](a) चुर्लम (रेअर) भू-तत्वों का निष्कर्षण(b) प्राकृतिक गैस निष्कर्षण प्रौद्योगिकी(c) हाइड्रोजन ईंधन आधारित ऑटोमोबाइल(d) अपशिष्ट से- ऊर्जा प्रौद्योगिकीCorrect Answer: (d) अपशिष्ट से- ऊर्जा प्रौद्योगिकीSolution:बहन (Incineration), गैसीकरण (Gasification) तथा पायरोलिसिस (Pyrolysis) ऐसी प्रक्रियाएं है, जिनमें कार्बनिक पदार्थ जलने के माध्यम से अपघटित हो जाता है। पायरोलिसिस अपशिष्ट (Waste) से ऊर्जा उत्पन्न करने का एक स्थायी तरीका है। वास्तव में पायरोलिसिस ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में उच्च ताप पर कार्बनिक पदार्थ को गर्म करने की प्रक्रिया है। प्राचीन काल से लकड़ी को चारकोल में परिवर्तित करने के लिए पायरोलिसिस का प्रयोग किया जाता रहा है। वर्तमान में पायरोलिसिस अपशिष्ट से ऊर्जा प्रौद्योगिकी के रूप में विकसित हो गई है, जिसके तहत बायोमास एवं प्लास्टिक अपशिष्ट को तरल ईंधन में परिवर्तित कर दिया जाता है।7. पारा एक ऐसा विषैला पदार्थ है जो भूमि, जल, वायु एवं खाद्य श्रृंखला को बुरी तरह दूषित कर देता है। निम्नलिखित में से कौन पारा प्रदूषण का स्रोत है/के स्रोत हैं? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2020]I. कीटनाशकII. डेंटल अमैल्गम फिलिंग्सIII. फ्लूरेसेंट लैम्पIV. कोयला-आधारित ताप विद्युत संयंत्र(a) केवल I(b) केवल I एवं II(c) केवल I, II एवं III(d) I, II, III एवं IV सभी(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिकCorrect Answer: (d) I, II, III एवं IV सभीSolution:प्रश्नगत सभी विकल्पों से पारा जैसा विषैला पदार्थ पैदा होता है, जो कि भूमि, जल, वायु एवं खाद्य श्रृंखला को बुरी तरह प्रभावित करता है।8. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए - [U.P.P.C.S. (Mains) 2013] सूची-Iसूची-IIA. फ्रेयॉन1. एंटीनॉक (अपस्फोट रोधी) कारकB. टेट्राएथिल लेड2. प्रशीतकC. बेंजीन हेक्साक्लोराइड3. अग्निशामकD. कार्बन टेट्राक्लोराइड4. कीटनाशी ABCD(a)1234(b)3214(c)4123(d)2143(a)(b)(c)(d)Correct Answer: (d)Solution:उपर्युक्त सुमेलन निम्नवत है-फ्रेयॉन - प्रशीतकट्रेटाएथिल लेड - एंटीनॉक एजेंटबेजीन हेक्साक्लोराइड - कीटनाशीकार्बन टेट्राक्लोराइड - अग्निशामक9. सूची । को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए - [U.P.P.S.C. (GIC) 2010]सूची-I सूची-II A. लोहा1. फोटोग्राफीB. सीसा2. तड़ित चालकC. चांदी3. हीमोग्लोबिनD. तांबा4. संचायक बैटरी ABCD(a)1234(b)4321(c)2143(d)3412(a)(b)(c)(d)Correct Answer: (d)Solution:तड़ित चालक (Lightning Conductor) एक धातु की चालक छड़ होती है, जिसे ऊंचे भवनों की आकाशीय विद्युत से रक्षा के लिए लगाया जाता है। यह छड़ मुख्यतः कॉपर या एल्युमीनियम की होती है। हीमोग्लोबिन पृष्ठवंशियों की लाल रक्त कोशिकाओं और कुछ अपृष्ठवंशियों के ऊतकों में पाया जाने वाला लौह युक्त ऑक्सीजन का परिवहन करने वाला धातु प्रोटीन है। संचायक बैटरी गीले सेलों से तैयार होती है। इसमें हर एक सेल में सीसे की प्लेटें एवं लेड पर ऑक्साइड की प्लेटें लगी होती हैं और पानी तथा अम्ल का मिश्रण भरा रहता है। सिल्वर ब्रोमाइड फोटोग्राफी में प्रयुक्त होता है।10. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर चुनिए- [B.P.S.C. (Pre) Exam, 2016]सूची-I (पदार्थ) सूची-II (उपयोग) A. ऐस्पार्टम1. संश्लेषित रबरB. फ्रेयॉन2. प्रतिहिस्टेमीनC. निओप्रीन3. कृत्रिम मधुरकD. बेनाड्रिल4. प्रशीतक ABCD(a)1342(b)2413(c)3412(d)3124(a)(b)(c)(d)Correct Answer: (c)Solution:सूची-I (पदार्थ) सूची-II (उपयोग) A. ऐस्पार्टम1. कृत्रिम मधुरकB. फ्रेयॉन2. प्रशीतकC. निओप्रीन3. संश्लेषित रबरD. बेनाड्रिल4. प्रतिहिस्टेमीनSubmit Quiz123Next »