Correct Answer: (d) बहुत-सी पुस्तकें
Solution:भारी गट्ठर, खट्टा नींबू तथा लम्बी सड़क तीनों में प्रयुक्त प्रथम शब्द गुणवाचक विशेषण हैं, जबकि बहुत-सी पुस्तकें वाक्यांश में प्रयुक्त शब्द बहुत-सी अनिश्चित परिमाणबोधक विशेषण है, जो संख्यावाचक विशेषण का एक प्रकार है।