Correct Answer: (c) एंडीज पर्वत
Solution:प्रश्नानुसार दिए गए विकल्पों में यूराल पर्वत, अरावली पर्वत, अप्लेशियन पर्वत प्राचीन वलित पर्वत (Old Folded Mountains) हैं, जबकि एंडीज पर्वत युवा (Young) वलित पर्वत है। अन्य युवा वलित पर्वतों में रॉकी, आल्प्स, हिमालय आदि प्रमुख हैं।