Correct Answer: (b) सारगैसो सागर
Solution:सारगैसो सागर (Sargasso Sea) उत्तरी अटलांटिक महासागर में स्थित एक जलीय क्षेत्र है। यह सागर पश्चिम तथा उत्तर-पश्चिम में गल्फस्ट्रीम, उत्तर में उत्तरी अटलांटिक धारा / प्रवाह, उत्तर-पूर्व में एजोर्स धारा, पूर्व में कनारी धारा, दक्षिण-पश्चिम में एंटीलीज धारा तथा दक्षिण में उत्तरी अटलांटिक विषुवतीय धारा से घिरा हुआ है। इस क्षेत्र में सारगैसम नाम की वनस्पति बहुतायत में पाई जाती है, जिस कारण इसका नाम सारगैसो सागर पड़ा। अतः उपर्युक्त व्याख्या से स्पष्ट है। कि सारगैसो सागर में तट रेखा नहीं है।