दिए गए आरेख में, त्रिभुज राजनीतिज्ञ को दर्शाता है, वृत्त खिलाड़ियों को तथा आयत डॉक्टर को दर्शाता है। आरेख का सावधानीपूर्वक अध्ययन कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

(A) 5
(B) 3
(C) 8
(D) 9
Correct Answer: (1) D
Solution:राजनीतिज्ञ जो खिलाड़ी भी हैं तथा डॉक्टर भी, उन्हें उस क्षेत्र द्वारा प्रदर्शित किया जा सकता है जो तीनों ज्यामितिक आकृतियों यथा, वृत्त, त्रिभुज तथा आयत में विद्यमान हैं। इस क्षेत्र को '9' द्वारा दर्शाया गया है।