शब्दों को सार्थक क्रम में व्यवस्थित करना Type-I (1-63 प्रश्न)Total Questions: 6361. दी गई श्रृंखला में, यदि बाई ओर से 3, 10. 15 और 17 के पदों को सार्थक शब्द बनाने के लिए चुना गया है, तो उस सार्थक शब्द का तीसरा अक्षर क्या होगा? [RRB ALP एवं Technician परीक्षा, 04.09.2018 तृतीय पाली]5 J A 8 K 6 G 4 0 C 1 6 5 9 N L E P U F (1) E(2) N(3) C(4) ACorrect Answer: (2) NSolution:अर्थपूर्ण शब्द = A C N Eअर्थपूर्ण शब्द का तीसरा अक्षर = N62. निम्नलिखित को सार्थक क्रम में व्यवस्थित करें: [IRRB NTPC CBT-1 परीक्षा, 04.02.2021 प्रथम पाली]A. प्यूपाB. पूर्ण कीटC. लार्वाD. अडा(1) D → C → B → A(2) C → D → A → B(3) D → C → A → B(4) A → C → D → BCorrect Answer: (3) D → C → A → BSolution:सार्थक क्रम (वृद्धि व विकास के चरण) :D. अंडा↓C. लार्वा↓A. प्यूपा↓B. पूर्ण कीट63. निम्नलिखित को तर्कसंगत क्रम में व्यवस्थित करें: [IRRB NTPC CBT-1 परीक्षा, 04.02.2021 प्रथम पाली]A. बिहारB. नागालैंडC. उत्तर प्रदेशD. राजस्थानE. असम(1) C → D → A → E → B(2) D → C → E → A → B(3) D → C → A → E → B(4) C → D → B → A → ECorrect Answer: (3) D → C → A → E → BSolution:पश्चिम से पूर्व की ओर : D. राजस्थान → C. उत्तर प्रदेश → A. बिहार → E. असम → B. नागालैंडSubmit Quiz« Previous1234567