शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता

Total Questions: 8

1. On Monday, if the difference between the time taken by the boat to go upstream and to go downstream is 20 hours, them what is the total taken by the boat to go upstream and downstream ?

सोमवार को यदि नाव द्वारा धारा-प्रतिकूल जाने एवं अनुप्रवाह जाने में लगाये गये समय के मध्य 20 घंटे का अंतर है, तो नाव द्वारा धारा-प्रतिकूल तथा अनुप्रवाह जाने में लगा कुल समय कितना है?

Correct Answer: (d) 60 housrs/60 घंटा
Solution:

2. On Tuesday, if the difference between the time taken by the boat to go upstream and downstream is 45 hours and the downstream speed is 24 km/hour, the what is the total distance covered by the boat to go upstream and downstream?

मंगलवार को नाव द्वारा धारा-प्रतिकूल एवं अनुप्रवाह जाने में लगाये गये समय के मध्य 45 घंटे का अंतर है तथा अनुप्रवाह गति 24 किमी./घंटा है, तो नाव द्वारा धारा-प्रतिकूल एवं अनुप्रवाह जाने में तय की गई कुल दूरी कितनी होगी?

 

Correct Answer: (b) 720 km/720 किमी.
Solution:

3. On Thursday, the difference between the time taken by the boat to cover 'X' km upstream and (X + 120) km downstream is 26 hours. Had the boat covered the same distance upstream as downstream, then what would have been the difference in the time taken?

गुरुवार को नाव द्वारा 'X' किमी. धारा-प्रतिकूल तथा (X + 120) किमी. अनुप्रवाह दूरी तय करने में लगाये गये समय के बीच अंतर 26 घंटे है। अगर नाव धारा- प्रतिकूल और अनुप्रवाह उतनी ही दूरी तय करती, तो लगाये गये समय में कितना अंतर हुआ होता?

Correct Answer: (d) 56 hours/56 घंटा
Solution:नाव द्वारा धारा के प्रतिकूल चली गयी दूरी = x किमी. नाव द्वारा धारा के अनुकूल चली गयी दूरी = (x + 120) किमी.

प्रश्नानुसार,

x/4 - (x + 120)/18 = 26

9x-2x-240/36=26

7x-240=26*36

x=1176/7=168

दूरी = 168

अब अनुप्रवाह दूरी = 168+120 = 288

नाव द्वारा लगे समय का अन्तर = 288/4-288/18

=72-16

=56 घंटा

4. On Wednesday, it the boat covered half of the distance upstream with usual speed and other half with double its speed and it takes 33 3/4 hours less time the usual time to go upstream, them what is the total time taken by the boat to go upstream and downstream?

बुधवार को यदि नाव ने धारा-प्रतिकूल दूरी का आधा भाग सामान्य गति से तथा शेष आधा भाग अपनी गति की दुगुनी गति से तय किया तथा इसने धारा-प्रतिकूल जाने में लगने वाले समय की तुलना में 33 घंटे कम 4 समय लिया, तो नाव द्वारा धारा-प्रतिकूल एवं अनुप्रवाह जाने में कुल कितना समय लगाया गया?

 

Correct Answer: (c) 108 hours/108 घंटा
Solution:

माना नाव की सामान्य गति = x किमी./घं.

प्रश्नानुसार,

5. On Friday, if the ratio of speed of boat to speed of stream is 2:1, then what is the difference between the time taken by the boat to go upstream and to go downstream?

शुक्रवार को यदि नाव की गति का धारा की गति से अनुपात 2: 1 है, तो नाव द्वारा धारा-प्रतिकूल एवं अनुप्रवाह में लगाये गये समय के मध्य अंतर कितना होगा?

 

Correct Answer: (a) 36 hours/36 घंटा
Solution:

6. A kind of fixation with medium itself is conceptualised as:

/माध्यम के साथ एक प्रकार की आसक्ति की संकल्पना किस रूप में की जाती है?

Correct Answer: (a) Hypermediacy/अतिमाध्यमता
Solution:माध्यम के साथ एक प्रकार की आसक्ति की संकल्पना अतिमाध्यमता के रूप में की जाती है। आसक्ति की संकल्पना लोगों के मध्य रिश्तों और बंधनों पर केन्द्रित है। यह लोगों के बीच भावनात्मक बंधनों और रिश्तों के लिए एक मनोवैज्ञानिक व्याख्या है।

7. Given below are two statements: Statement I: The quantitative content analysis in Social science research is a very transparent research method. Statement II: The quantitative content analysis is often referred to as obtrusive method. Statement II: The quantitative content analysis is often referred to as obtrusive method. Statement II: The quantitative content analysis is often referred to as obtrusive method. In the light of the above statements, choose the most correct answer from the options given below:

नीचे दो कथन दिए गए हैं :

कथन (1) : सामाजिक विज्ञान शोध में परिमाणात्मक विषयवस्तु विश्लेषण एक बहुत पारदर्शी शोध विधि है।

कथन (II) : परिमाणात्मक विषयवस्तु विश्लेषण प्रायः एक बाधक विधि के रूप में संदर्भित होता है।

उपर्युक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिएः

 

 

Correct Answer: (c) Statement I is correct but statement II is incorrect/कथन । सही है, लेकिन कथन II गलत है
Solution:सामाजिक विज्ञान शोध में परिमाणात्मक विश्लेषण एक बहुत पारदर्शी शोध विधि है। पारदर्शी अनुसंधान विधि सामग्री विश्लेषण डेटा विश्लेषण के लिए एक व्यवस्थित दृष्टिकोण प्रदान करके अनुसंधान में पारदर्शिता की अनुमति देता है, जिसे अन्य शोधकर्ता दोहरा सकते हैं। परिमाणात्मक विषय-वस्तु विश्लेषण प्रायः एक शोध विधि के रूप में संदर्भित होता है। इसमें पाठ्य, दृश्य या श्रवण सामग्री की विशेषताओं को व्यवस्थित रूप् से वर्गीकृत किया जाता है। संचार के क्षेत्र में व्यापक रूप से प्रयुक्त होने के साथ-साथ इसकी अन्य क्षेत्रों में भी उपयोगिता है। सामग्री विश्लेषण का केन्द्र कोडिंग की प्रक्रिया है। अतः कथन । सत्य है तथा कथन II असत्य है।

8. Given below are two statement with refers to the different number systems:/विभिन्न संख्या प्रणालियों के संदर्भ में दो कथन दिए गए है :

Statement/कथन I: (0.6875) 10 =(0.1011) 2

 

Statement/कथन II : (111011.101) 2 =(58.625) 10 In the light of the above statements, choose the most appropriate answer from the options given below:

 

उपर्युक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिएः

Correct Answer: (c) Statement I is correct but statement II is incorrect/कथन I सही है, लेकिन कथन II गलत है
Solution: