Correct Answer: (d) मंगोल
Solution:इस काल की सर्वाधिक महत्वपूर्ण घटनाओं में विदेशियों का आना तथा भारतीय समाज में मिल जाना था, भारतीय यूनानी, शक, कुषाण, यवन और पार्थियन भारत में विजेताओं के रूप में आए, लेकिन उन्होंने भारतीय संस्कृति और जीवन पद्धति को इस तरह से अपनाया कि इनके अलग अस्तित्व का कोई चिह्न शेष नहीं रहा।