Correct Answer: (b) कनिष्क
Solution:बौद्ध जगत में कनिष्क की ख्याति अशोक के बाद दूसरे स्थान पर आती है। इसके राज्यकाल में बौद्ध धर्म का विस्तार चीन, मध्य एशिया, दक्षिण-पूर्व एशिया और पश्चिम में हुआ तथा अशोक की भांति कनिष्क ने एक बौद्ध सभा का आयोजन किया, यह चौथी सभा थी जो कश्मीर में वसुमित्र और अश्वमेघ के संयुक्त सभापतित्व में आयोजित की गई थी।