Correct Answer: (b) शुक्र
Solution:शुक्र ग्रह को 'भोर का तारा' के नाम से जाना जाता है, इसे 'सांझ का तारा' भी कहा जाता है। शुक्र, सूर्य के दूसरा सबसे निकटतम ग्रह तथा रात्रि में आकाश में सबसे चमकीला प्राकृतिक ग्रह है। लगभह समान आकार तथा द्रव्यमान के कारण इसे 'पृथ्वी की बहन' के रूप में भी जाना जाता है।