Solution:संख्या = 5x79856y636 की विभाज्यता 9 और 4 से विभाज्य होनी चाहिए।
4 की विभाज्यता के लिए;- अंतिम 2 अंक 4 से विभाज्य होने चाहिए।
अतः, y का संभावित मान = 1, 3,5,7, 9
हमें y = 9 का सबसे बड़ा संभावित मान चाहिए
9 की विभाज्यता के लिए:- संख्या का योग 9 से विभाज्य होना चाहिए।
अब, संख्या का योग = 5 + x + 7 + 9 + 8 + 5 + 6 + y + 6 = 46 + x + y
y = 9 (सबसे बड़ा मान) रखने पर
संख्या का योग = 46 + x + 9 = 55 + x
अब, 55 के आगे की संख्या जो 9 से विभाज्य है वह 63 है
इस तरह,
x का अभीष्ट मान = 63 - 55 = 8
अब,
√(2x + y) = √(2 × 8 + 9) = ±5
अतः √(2x + y) का ऋणात्मक मान= -5