Correct Answer: (a) मकराना
Solution:मकराना राजस्थान के नागौर जिले में किस्म का संगमरमर प्राप्त किया जाता है। स्थित है। यहां से सर्वोत्तम इसे मकराना संगमरमर भी कहा जाता है। इसी मकराना संगमरमर से ताजमहल और विक्टोरिया मेमोरियल हाल (कोलकाता) का निर्माण हुआ है।