संज्ञा ( Part-2)Total Questions: 271. 'पशुता' शब्द उदाहरण है- [Chhattisgarh.TET Exam Ist Paper (I-V), 2011](a) व्यक्तिवाचक संज्ञा का(b) द्रव्यवाचक संज्ञा का(c) भाववाचक संज्ञा का(d) जातिवाचक संज्ञा काCorrect Answer: (c) भाववाचक संज्ञा काSolution:'पशुता' भाववाचक संज्ञा है। जिन संज्ञा शब्दों से किसी प्राणी या वस्तु की स्थिति, भाव और दशा आदि का पता चलता है, उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं।2. इनमें से कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है? [UPSSSC राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद परीक्षा, 2018 (I)](a) मनाही(b) विद्वता(c) सोना(d) खुशीCorrect Answer: (c) सोनाSolution:'सोना' भाववाचक संज्ञा नहीं, बल्कि द्रव्यवाचक संज्ञा है। मनाही, विद्वता, खुशी भाववाचक संज्ञाएँ हैं। जिस संज्ञा शब्द से व्यक्ति या वस्तु के गुण या धर्म, दशा अथवा व्यापार का बोध होता है, उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।3. निम्न में कौन-सी भाववाचक संज्ञा है? [UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2018 (I)](a) दिल्ली(b) लड़का(c) मोहन(d) बीमारीCorrect Answer: (d) बीमारीSolution:'बीमारी' भाववाचक संज्ञा है। दिल्ली तथा मोहन व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ हैं और लड़का जातिवाचक संज्ञा है।4. इनमें से भाववाचक संज्ञा है - [आश्रम पद्धति (प्रवक्ता) परीक्षा, 2012](a) तप(b) तीर(c) भरत(d) चिन्ताCorrect Answer: (d) चिन्ताSolution:जिस शब्द से किसी वस्तु अथवा व्यक्ति के गुण, दशा, भाव, धर्म, स्वभाव, इत्यादि का बोध होता है, उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- दया, क्रोध, चिन्ता, ममत्व, मनुष्यता, लड़कपन इत्यादि।5. क्रिया से बनने वाली भाववाचक संज्ञा है- [U.K.TET Exam Ist Paper (I-V), 2015](a) थकावट(b) बुराई(c) आलस्य(d) बुढ़ापाCorrect Answer: (a) थकावटSolution:क्रिया से बनने वाली भाववाचक संज्ञा 'थकावट' है। इसके अतिरिक्त घबराहट, चढ़ाई, सजावट, बहाव तथा दौड़ क्रिया से बनने वाली भाववाचक संज्ञाएँ हैं।6. 'राष्ट्र' की भाववाचक संज्ञा है- [T.G.T. परीक्षा, 2009](a) राष्ट्री(b) राष्ट्रीय(c) सौराष्ट्र(d) राष्ट्रीयताCorrect Answer: (d) राष्ट्रीयताSolution:भाववाचक संज्ञा प्रायः पाँच प्रकार के शब्दों से बनती है-जातिवाचक संज्ञा से, विशेषण से, सर्वनाम से, क्रिया से तथा अव्यय से। राष्ट्र एक जातिवाचक संज्ञा है। इसका भाववाचक संज्ञा में रूपान्तरण राष्ट्रीयता है।7. 'मानव' शब्द के लिए उपयुक्त भाववाचक संज्ञा का चयन कीजिए [U.K.TET Exam Ist Paper (I-V), 2011](a) मनस्वी(b) मानवता(c) मनुष्यत्व(d) आदमीयतCorrect Answer: (b) मानवताSolution:'मानव' शब्द के लिए उपयुक्त भाववाचक संज्ञा 'मानवता' है। शेष का विवरण निम्नवत् है-8. 'सुन्दर' की भाववाचक संज्ञा है - [नवोदय विद्यालय (प्रवक्ता) परीक्षा, 2014](a) सुन्दरता(b) सौन्दर्य(c) केवल 'a'(d) 'a' व 'b' दोनोंCorrect Answer: (d) 'a' व 'b' दोनोंSolution:'सुन्दर' की भाववाचक संज्ञा 'सुन्दरता' तथा 'सौन्दर्य' दोनों होती हैं।9. निम्न में से भाववाचक संज्ञा है- [Haryana. TET Exam Ist Paper (I-V), 2013](a) पराया(b) अपना(c) जागरण(d) सभ्यCorrect Answer: (c) जागरणSolution:'जागरण' भाववाचक संज्ञा है। यह विशेषण शब्द 'जाग्रत' से बना है।10. 'स्वतन्त्रता सबको प्यारी होती है।' वाक्य के रेखांकित शब्द का संज्ञा भेद है- [UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा-II (सा. चयन) परीक्षा, 2016](a) जातिवाचक संज्ञा(b) भाववाचक संज्ञा(c) गुणवाचक संज्ञा(d) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (b) भाववाचक संज्ञाSolution:वाक्य का रेखांकित शब्द 'स्वतंत्रता' भाववाचक संज्ञा है। विशेषण शब्द 'स्वतन्त्र' में 'ता' प्रत्यय जोड़कर भाववाचक संज्ञा शब्द स्वतन्त्रता का निर्माण हुआ है।Submit Quiz123Next »