संज्ञा ( Part-2)

Total Questions: 27

11. 'हरियाली' है- [U.K.TET Exam Ist Paper (I-V), 2013]

Correct Answer: (c) भाववाचक संज्ञा
Solution:'हरियाली' भाववाचक संज्ञा है। जिन संज्ञा शब्दों से किसी प्राणी या वस्तु की स्थिति और दशा आदि का पता चलता है, उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

12. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द भाववाचक संज्ञा शब्द हैं? [UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी पुनर्परीक्षा, 2016]

Correct Answer: (c) रसीला, कड़वाहट, बुढ़ापा, उन्नति
Solution:रसीला, कड़वाहट, बुढ़ापा, उन्नति भाववाचक संज्ञा शब्द हैं।

13. "राम ने सुरेश के साथ मित्रता का निर्वाह किया।" इसमें भाववाचक संज्ञा है- [UP. TET Exam IInd Paper (VI-VIII), 2016]

Correct Answer: (d) मित्रता
Solution:"राम ने सुरेश के साथ मित्रता का निर्वाह किया।" इस वाक्य में 'मित्रता' भाववाचक संज्ञा है।

14. इनमें से समूहवाचक संज्ञा कौन-सी है? [U.P. SI-2021]

Correct Answer: (d) सेना
Solution:उपर्युक्त में से 'सेना' समूहवाचक संज्ञा का बोध कराने वाला शब्द है। वस्तुतः जिस संज्ञा से वस्तु अथवा व्यक्ति के समूह का बोध हो, उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं।

15. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द समूहवाचक संज्ञा नहीं है? [UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2018 (III)]

Correct Answer: (d) दौड़
Solution:जिस संज्ञा से वस्तु अथवा व्यक्ति के समूह का बोध हो, उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं। सभा, कक्षा, भीड़, दल, गिरोह, गुच्छा, कुंज आदि समूहवाचक संज्ञा के उदाहरण हैं। 'दौड़' शब्द भाववाचक संज्ञा का उदाहरण है।

16. निम्न में संज्ञा शब्द है- [UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2018 (IV)]

Correct Answer: (c) सभा
Solution:'सभा' संज्ञा शब्द है। जिस संज्ञा से वस्तु अथवा व्यक्ति के समूह का बोध हो, उसे 'समूहवाचक संज्ञा' कहते हैं। जैसे-सभा, दल, गिरोह, गुच्छा, कुंज, मण्डल आदि।

17. 'तेजाब' में कौन-सी संज्ञा है? [UP-TET निरस्त परीक्षा-2021]

Correct Answer: (c) द्रव्यवाचक संज्ञा
Solution:'तेजाब' शब्द में द्रव्यवाचक संज्ञा है। वस्तुतः जिस संज्ञा से नाप-तौल वाली वस्तुओं का बोध होता है, उसे 'द्रव्यवाचक संज्ञा' कहते हैं। सोना, दूध, पानी, चाँदी, तेल इत्यादि भी इसी प्रकार की संज्ञाएँ हैं।

18. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द द्रव्यवाचक संज्ञा है? [UPSSSC Forest guard - 2021]

Correct Answer: (c) चमड़ा
Solution:'चमड़ा' शब्द द्रव्यवाचक संज्ञा का उदाहरण है। जिन शब्दों से किसी तरल, ठोस, धातु, अधातु, पदार्थ, द्रव्य आदि का बोध हो, उन्हें द्रव्यवाचक संज्ञा कहा जाता है; जैसे दूध, पानी, चमड़ा, पेट्रोल आदि। मिठास, भाववाचक संज्ञा है। खटाई की भाववाचक संज्ञा खटास ।

19. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द द्रव्यवाचक संज्ञा है? [UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2018 (III)]

Correct Answer: (c) दूध
Solution:जिस संज्ञा से नाप-तौल वाली वस्तु का बोध हो, उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- दूध, पानी, लोहा, सोना, चाँदी, तेल आदि।

20. निम्न में से संज्ञा का उदाहरण नहीं है- [MPSI (SI) Exam, 04 Sep 2016 (09:00 AM)]

Correct Answer: (b) वह
Solution:प्रश्नगत विकल्पों में से 'वह' सर्वनाम है न कि संज्ञा। संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द सर्वनाम कहलाते हैं। यथा- मैं, यह, वह, हम, तुम इत्यादि।