संज्ञा

परिभाषा

Total Questions: 50

11. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'व्यक्तिवाचक संज्ञा' नहीं है? [Chhattisgarh PCS (C-SAT) Exam, 2017]

Correct Answer: (c) डोंगर
Solution:'डोंगर' व्यक्तिवाचक संज्ञा नहीं है। छोटे पहाड़ को छत्तीसगढ़ी बोली में 'डोंगर' कहा जाता है। अतः यह जातिवाचक संज्ञा है न कि व्यक्तिवाचक, शेष व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ हैं।

12. निम्नलिखित विकल्पों में से किस विकल्प में सभी शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ हैं? [UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2016]

Correct Answer: (a) राम, रामचरितमानस, गंगा
Solution:राम, रामचरितमानस तथा गंगा शब्द में व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ हैं। जिस शब्द से किसी एक वस्तु या व्यक्ति का बोध हो, उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे सुरेश, हिमालय, मई, होली आदि।

13. निम्न में संज्ञा शब्द है- [UPSSSC युवा कल्याण एवं विकास दल अधिकारी परीक्षा, 2018 (I)]

Correct Answer: (a) गंगा
Solution:'गंगा' संज्ञा शब्द है। जिस शब्द से किसी एक वस्तु या व्यक्ति का बोध हो, उसे 'व्यक्तिवाचक संज्ञा' कहते हैं। जैसे-राम, गाँधी जी, गंगा, काशी आदि।

14. निम्नलिखित में से जातिवाचक संज्ञा है- [BPSC School Teacher Exam, 2024]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त में से एक से
Solution:बहन, मन्त्री तथा जुलाहा तीनों जातिवाचक संज्ञा शब्द हैं। वस्तुतः जिन संज्ञाओं से एक ही प्रकार की वस्तुओं अथवा व्यक्तियों के बोध हो रहे हों, उन्हें 'जातिवाचक संज्ञा' कहते हैं।

अन्य महत्त्वपूर्ण तथ्य-

15. जिन संज्ञाओं से एक ही प्रकार की वस्तुओं अथवा व्यक्तियों का बोध हो, उन्हें कहते हैं [UPSSSC युवा कल्याण एवं विकास दल अधिकारी परीक्षा, 2018 (II)]

Correct Answer: (b) जातिवाचक संज्ञा
Solution:जिन संज्ञाओं से एक ही प्रकार की वस्तुओं अथवा व्यक्तियों का बोध हो, उन्हें जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे-लड़का, नदी, पहाड़ आदि।

16. निम्नलिखित में जातिवाचक संज्ञा शब्द नहीं है: [High Court ARO Exam, 2016]

Correct Answer: (a) दिल्ली
Solution:देश, शहर, नगर जातिवाचक संज्ञाएँ हैं, जबकि 'दिल्ली' व्यक्तिवाचक संज्ञा है। वस्तुतः नगरों, चौकों और सड़कों के नाम व्यक्तिवाचक होते हैं। जब किसी शब्द से एक ही प्रकार की वस्तुओं अथवा व्यक्तियों का बोध होता है, तो उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।

17. 'घर', 'पहाड़' और 'नदी' किस संज्ञा भेद के अन्तर्गत आएगा? [UP-TET निरस्त परीक्षा-2021]

Correct Answer: (b) जातिवाचक संज्ञा
Solution:घर, पहाड़ और नदी 'जातिवाचक संज्ञा' के भेद हैं। जिस संज्ञा से एक ही प्रकार की वस्तुओं अथवा व्यक्तियों का बोध होता है, उसे 'जातिवाचक' संज्ञा कहते हैं।

जातिवाचक संज्ञाएँ

सम्बन्धियों, व्यवसायों, पदों व कार्यों के

नाम-भाई, जुलाहा, ठग इत्यादि।

पशु-पक्षियों के नाम-घोड़ा, तोता, गाय, कोयल इत्यादि।

वस्तुओं के नाम मेज, कलम, बाल्टी इत्यादि।

प्राकृतिक तत्त्वों के नाम आँधी, तूफान, वर्षा इत्यादि।

18. "प्रति वर्ष नदी में बाढ़ आ जाती है" वाक्य में किस प्रकार की संज्ञा है? [MPSI (SI) Exam, 08 Sep 2016 (02:00 PM)]

Correct Answer: (b) जातिवाचक
Solution:"प्रति वर्ष नदी में बाढ़ आ जाती है" वाक्य में 'नदी' शब्द जातिवाचक संज्ञा है। जिस शब्द से किसी सम्पूर्ण जाति का बोघ हो, जातिवाचक संज्ञा कहलाती है।

19. 'पशु चर रहे हैं।' इस वाक्य में 'पशु' कौन-सी संज्ञा है? [UPSSSC Forest guard - 2021 UPSSSC विधानभवन रक्षक एवं वन रक्षक परीक्षा,-2016 (I)]

Correct Answer: (b) जातिवाचक संज्ञा
Solution:'पशु चर रहे हैं।' वाक्य में प्रयुक्त 'पशु' शब्द में जातिवाचक संज्ञा है। जिन संज्ञाओं से एक ही प्रकार की वस्तुओं एवं प्राणियों का बोध हो, उन्हें जातिवाचक संज्ञा कहते हैं; जैसे नदी, पहाड़, पर्वत, घर आदि।

20. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा है? [High Court ARO Exam, 2016]

Correct Answer: (e) (b & d)
Solution:कर्मचारी एवं पर्वत दोनों शब्द जातिवाचक संज्ञाएँ हैं। जिस शब्द से किसी वस्तु या व्यक्ति के समूह का बोध होता है, उसे 'जातिवाचक संज्ञा' कहते हैं। सम्बन्धियों, व्यवसायों, पदों और कार्यों के नाम सदैव जातिवाचक संज्ञा में होते हैं। बहन, मन्त्री, जुलाहा, प्रोफेसर, ठग, कर्मचारी आदि जातिवाचक संज्ञा के उदाहरण हैं।