Solution:घर, पहाड़ और नदी 'जातिवाचक संज्ञा' के भेद हैं। जिस संज्ञा से एक ही प्रकार की वस्तुओं अथवा व्यक्तियों का बोध होता है, उसे 'जातिवाचक' संज्ञा कहते हैं।जातिवाचक संज्ञाएँ
→ सम्बन्धियों, व्यवसायों, पदों व कार्यों के
नाम-भाई, जुलाहा, ठग इत्यादि।
→ पशु-पक्षियों के नाम-घोड़ा, तोता, गाय, कोयल इत्यादि।
→ वस्तुओं के नाम मेज, कलम, बाल्टी इत्यादि।
→ प्राकृतिक तत्त्वों के नाम आँधी, तूफान, वर्षा इत्यादि।