Correct Answer: (b) ब्रिटेन
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 में वर्णित 'विधि के समक्ष समता' (Equality before Law), 'विधि के शासन' (Rule of Law) का मूल तत्व है, जिसका तात्पर्य है सभी के लिए एक कानून और सभी के लिए एक न्याय तंत्र। भारतीय संविधान में यह अवधारणा ब्रिटिश संवैधानिक परंपरा से ली गई है। उल्लेखनीय है कि 'विधियों के समान संरक्षण' (Equal Protection of Laws) की अवधारणा अमेरिकी संविधान से ली गई है।