संविधान सभा की प्रमुख समितियां (भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन)

Total Questions: 11

1. निम्नलिखित में से संविधान सभा की संघ संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था? [I.A.S. (Pre) 2005]

Correct Answer: (c) जवाहरलाल नेहरू
Solution:संविधान सभा की प्रमुख समितियां एवं उनके अध्यक्ष इस प्रकार हैं-
CommitteeChairperson
संघीय संविधान समितिपं. जवाहरलाल नेहरू
प्रक्रिया विषयक नियमों संबंधी समितिडॉ. राजेंद्र प्रसाद
संचालन (Steering) समितिडॉ. राजेंद्र प्रसाद
प्रारूप समितिडॉ. भीम राव अम्बेडकर
मौलिक अधिकारों, अल्पसंख्यकों एवं जनजातीय और अपवर्जित क्षेत्रों संबंधी सलाहकार समितिसरदार वल्लभभाई पटेल
मूल अधिकार उपसमितिजे.बी. कृपलानी
अल्पसंख्यक उपसमितिएच.सी. मुखर्जी
संघीय शक्तियों संबंधी समितिपं. जवाहरलाल नेहरू
प्रांतीय संविधान समितिसरदार वल्लभभाई पटेल
कार्य संचालन (Order of Business) संबंधी समितिके.एम. मुंशी

2. संविधान सभा की प्रांतीय संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था? [U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

Correct Answer: (d) सरदार पटेल
Solution:संविधान सभा की प्रमुख समितियां एवं उनके अध्यक्ष इस प्रकार हैं-
CommitteeChairperson
संघीय संविधान समितिपं. जवाहरलाल नेहरू
प्रक्रिया विषयक नियमों संबंधी समितिडॉ. राजेंद्र प्रसाद
संचालन (Steering) समितिडॉ. राजेंद्र प्रसाद
प्रारूप समितिडॉ. भीम राव अम्बेडकर
मौलिक अधिकारों, अल्पसंख्यकों एवं जनजातीय और अपवर्जित क्षेत्रों संबंधी सलाहकार समितिसरदार वल्लभभाई पटेल
मूल अधिकार उपसमितिजे.बी. कृपलानी
अल्पसंख्यक उपसमितिएच.सी. मुखर्जी
संघीय शक्तियों संबंधी समितिपं. जवाहरलाल नेहरू
प्रांतीय संविधान समितिसरदार वल्लभभाई पटेल
कार्य संचालन (Order of Business) संबंधी समितिके.एम. मुंशी

3. भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष- [U.P.P.C.S. (Pre) 1995 U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2014]

Correct Answer: (c) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर थे
Solution:संविधान सभा की प्रमुख समितियां एवं उनके अध्यक्ष इस प्रकार हैं-
CommitteeChairperson
संघीय संविधान समितिपं. जवाहरलाल नेहरू
प्रक्रिया विषयक नियमों संबंधी समितिडॉ. राजेंद्र प्रसाद
संचालन (Steering) समितिडॉ. राजेंद्र प्रसाद
प्रारूप समितिडॉ. भीम राव अम्बेडकर
मौलिक अधिकारों, अल्पसंख्यकों एवं जनजातीय और अपवर्जित क्षेत्रों संबंधी सलाहकार समितिसरदार वल्लभभाई पटेल
मूल अधिकार उपसमितिजे.बी. कृपलानी
अल्पसंख्यक उपसमितिएच.सी. मुखर्जी
संघीय शक्तियों संबंधी समितिपं. जवाहरलाल नेहरू
प्रांतीय संविधान समितिसरदार वल्लभभाई पटेल
कार्य संचालन (Order of Business) संबंधी समितिके.एम. मुंशी

4. भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति का अध्यक्ष कौन था ? [I.A.S. (Pre) 2009 Chhatisgarh P.C.S. (Pre) 2003 M.P.P.C.S. (Pre) 2000]

Correct Answer: (a) डॉ. भीम राव अम्बेडकर
Solution:संविधान सभा की प्रमुख समितियां एवं उनके अध्यक्ष इस प्रकार हैं-
CommitteeChairperson
संघीय संविधान समितिपं. जवाहरलाल नेहरू
प्रक्रिया विषयक नियमों संबंधी समितिडॉ. राजेंद्र प्रसाद
संचालन (Steering) समितिडॉ. राजेंद्र प्रसाद
प्रारूप समितिडॉ. भीम राव अम्बेडकर
मौलिक अधिकारों, अल्पसंख्यकों एवं जनजातीय और अपवर्जित क्षेत्रों संबंधी सलाहकार समितिसरदार वल्लभभाई पटेल
मूल अधिकार उपसमितिजे.बी. कृपलानी
अल्पसंख्यक उपसमितिएच.सी. मुखर्जी
संघीय शक्तियों संबंधी समितिपं. जवाहरलाल नेहरू
प्रांतीय संविधान समितिसरदार वल्लभभाई पटेल
कार्य संचालन (Order of Business) संबंधी समितिके.एम. मुंशी

5. सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए- [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

List I (संविधान सभा समिति)List II (अध्यक्ष)
(a) मूल अधिकार(i) बी. आर. अम्बेडकर
(b) कार्य संचालन (Steering)(ii) जवाहरलाल नेहरू
(c) संघ शक्ति(iii) के. एम. मुंशी
(d) प्रारूप(iv) सरदार पटेल

(A)

(B)

(C)

(D)

(a)

(iv)

(iii)

(ii)

(i)

(b)

(ii)

(iv)

(iii)

(i)

(c)

(iii)

(iv)

(ii)

(i)

(d)

(ii)

(iii)

(iv)

(i)

Correct Answer: (c)
Solution:सही सुमेल इस प्रकार है :
संविधान सभा समितिअध्यक्ष
मूल अधिकारसरदार पटेल
संचालन (Steering)डॉ. राजेंद्र प्रसाद
संघ शक्तिजवाहरलाल नेहरू
प्रारूपबी.आर. अम्बेडकर

नोट : के.एम. मुंशी कार्य संचालन संबंधी समिति (Order of Business Committee) के अध्यक्ष थे। अंग्रेजी एवं हिंदी के प्रश्नों में इस संदर्भ में अंतर होने के कारण राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा इस प्रश्न को मूल्यांकन से बाहर किया गया।

6. संविधान सभा द्वारा स्थापित मौलिक अधिकारों और अल्पसंख्यकों हेतु सलाहकार समिति के अध्यक्ष कौन थे? [M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

Correct Answer: (b) सरदार पटेल
Solution:सरदार पटेल संविधान सभा द्वारा स्थापित मौलिक अधिकारों और अल्पसंख्यकों हेतु सलाहकार समिति के अध्यक्ष थे। जबकि सलाहकार समिति की उपसमितियों में मूल अधिकार उपसमिति के अध्यक्ष जे.बी. कृपलानी तथा अल्पसंख्यक उपसमिति के अध्यक्ष एच.सी. मुखर्जी थे।

7. डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की अध्यक्षता में संविधान सभा की प्रारूप समिति में कितने अन्य सदस्य थे? [U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

Correct Answer: (b) 6
Solution:29 अगस्त, 1947 को डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की अध्यक्षता में गठित संविधान सभा की प्रारूप या पांडुलेखन समिति में 6 अन्य सदस्य थे। ये थे-एन. गोपालास्वामी आयंगर, अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर, के.एम. मुंशी, मोहम्मद सादुल्लाह, बी.एल. मित्र एवं डी.पी. खेतान। इनमें से बाद में बी.एल. मित्र के स्थान पर एन. माधव राव को तथा डी.पी. खेतान की वर्ष 1948 में मृत्यु के बाद टी.टी. कृष्णामाचारी को इस समिति में शामिल किया गया था।

8. निम्नलिखित में से कौन संविधान प्रारूप समिति के सदस्य थे? [U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

(i) एन. गोपालास्वामी (ii) जवाहरलाल नेहरू

(iii) अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर (iv) सरदार पटेल

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए :

Correct Answer: (c) (i) और (iii)
Solution:29 अगस्त, 1947 को डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की अध्यक्षता में गठित संविधान सभा की प्रारूप या पांडुलेखन समिति में 6 अन्य सदस्य थे। ये थे-एन. गोपालास्वामी आयंगर, अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर, के.एम. मुंशी, मोहम्मद सादुल्लाह, बी.एल. मित्र एवं डी.पी. खेतान। इनमें से बाद में बी.एल. मित्र के स्थान पर एन. माधव राव को तथा डी.पी. खेतान की वर्ष 1948 में मृत्यु के बाद टी.टी. कृष्णामाचारी को इस समिति में शामिल किया गया था।

9. संविधान पांडुलेखन समिति का निम्न में से कौन सदस्य नहीं था? [U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

Correct Answer: (d) जवाहरलाल नेहरू
Solution:29 अगस्त, 1947 को डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की अध्यक्षता में गठित संविधान सभा की प्रारूप या पांडुलेखन समिति में 6 अन्य सदस्य थे। ये थे-एन. गोपालास्वामी आयंगर, अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर, के.एम. मुंशी, मोहम्मद सादुल्लाह, बी.एल. मित्र एवं डी.पी. खेतान। इनमें से बाद में बी.एल. मित्र के स्थान पर एन. माधव राव को तथा डी.पी. खेतान की वर्ष 1948 में मृत्यु के बाद टी.टी. कृष्णामाचारी को इस समिति में शामिल किया गया था।

10. संविधान सभा ने डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की अध्यक्षता में प्रारूप समिति का गठन कब किया? [U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

Correct Answer: (d) 29 अगस्त, 1947
Solution:संविधान के प्रारूप पर विचार करने हेतु संविधान सभा द्वारा 29 अगस्त, 1947 को संकल्प पारित करके डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की अध्यक्षता में प्रारूप समिति का गठन किया गया था।