Correct Answer: (e) इनमे से कोई भी नहीं
Solution:संसदीय समितियां दो प्रकार की होती हैं- (1) स्थायी समितियां (Stand- ing Committees) और (2) तदर्थ समितियां (Ad hoc Committees)| स्थायी समितियों में तीन मुख्य वित्तीय समितियां-आकलन समिति, लोक लेखा समिति, सार्वजनिक उपक्रम समिति हैं। अन्य स्थायी समितियों में जांच समिति, संवीक्षण समिति, सदन के दिन-प्रतिदिन की कार्यवाही से संबंधित समिति, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के कल्याण पर समिति, सदस्यों की सुविधाओं के प्रावधानों से संबंधित समिति आदि शामिल हैं। अतः प्रश्नानुसार चारों विकल्पों में उल्लिखित समितियां स्थायी समितियां हैं।