संसद-I. लोक सभा (भाग – 2)

Total Questions: 44

11. नौवीं लोक सभा कब भंग की गई? [42nd B.P.S.C. (Pre) 1997]

Correct Answer: (a) मार्च, 1991
Solution:नौवीं लोक सभा का गठन 2 दिसंबर, 1989 को हुआ था और यह 13 मार्च, 1991 को भंग की गई।

12. भारत में 12वीं लोक सभा के लिए निर्वाचन हुए [42nd B.P.S.C. (Pre) 1997]

Correct Answer: (d) फरवरी, 1998 में
Solution:12 वीं लोक सभा के लिए निर्वाचन फरवरी, 1998 में हुए थे। 12 वीं लोक सभा का गठन 10 मार्च, 1998 को हुआ था और इसका विघटन 26 अप्रैल, 1999 को हुआ।

13. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2022]

लोक सभाचुनाव वर्ष
ग्यारहवीं1996
सातवीं1982
तेरहवीं1999
नवीं1989
Correct Answer: (b)
Solution:7वीं लोक सभा हेतु चुनाव जनवरी, 1980 में संपन्न हुए थे। शेष सभी विकल्पों के युग्म सही हैं। 17वीं लोक सभा के लिए निर्वाचन अप्रैल-मई, 2019 में संपन्न हुए थे।

14. लोक सभा का नेता कौन है? [40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

Correct Answer: (b) प्रधानमंत्री
Solution:चूंकि अनुच्छेद 75 (1) के अनुसार, राष्ट्रपति लोक सभा में बहुमत दल के नेता को प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त करता है। किसी भी सदन का नेता उस सदन का सदस्य ही होता है। यदि प्रधानमंत्री लोक सभा का सदस्य नहीं होता है, तो लोक सभा में सदन का नेता किसी वरिष्ठ मंत्री को बनाया जाता है, जो लोक सभा का सदस्य हो।

15. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए - [I.A.S. (Pre) 2017]

1. लोक सभा अथवा राज्य की विधानसभा के निर्वाचन में जीतने वाले उम्मीदवार को निर्वाचित घोषित किए जाने के लिए, किए गए मतदान का कम-से-कम 50 प्रतिशत मत पाना अनिवार्य है।

2. भारत के संविधान में अधिकथित उपबंधों के अनुसार, लोक सभा में अध्यक्ष का पद बहुमत वाले दल को जाता है तथा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

Correct Answer: (d) न तो 1, न ही 2
Solution:भारत में लोक सभा अथवा राज्य विधान सभाओं के चुनाव 'फर्स्ट पास्ट द पोस्ट' (First Past the Post) पद्धति के आधार पर कराए जाते हैं। इसके तहत देश तथा राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को अलग-अलग चुनाव क्षेत्रों में बांट दिया जाता है। क्षेत्र विशेष के मतदाता एक उम्मीदवार के लिए एक मत देते हैं और सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाला उम्मीदवार विजयी घोषित किया जाता है। जीतने वाले उम्मीदवार के लिए 50 प्रतिशत मत प्राप्त करना अनिवार्य नहीं है। अतः कथन (1) गलत है। इसके अलावा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 93 के प्रावधान के तहत, लोक सभा, यथाशीघ्र अपने दो सदस्यों को अपना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनती है। हालांकि ऐसी परंपरा रही है कि अध्यक्ष सत्तारूढ़ पार्टी या गठबंधन का सदस्य तथा उपाध्यक्ष विपक्षी पार्टी का सदस्य होता है, परंतु संविधान में ऐसा कोई उपबंध नहीं है। अतः कथन (2) भी गलत है। इस प्रकार विकल्प (d) सही उत्तर होगा।

16. भारत में लोक सभा का (स्पीकर) अध्यक्ष- [I.A.S. (Pre) 2009]

Correct Answer: (b) चयनित किया जाता है।
Solution:संविधान के अनुच्छेद 93 में उपबंधित है कि लोक सभा यथाशीघ्र अपने दो सदस्यों को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुनेगी (choose) और जब-जब अध्यक्ष या उपाध्यक्ष का पद रिक्त होगा, तब-तब लोक सभा किसी अन्य सदस्य को यथास्थिति अध्यक्ष या उपाध्यक्ष चुनेगी। टिप्पणी : यहां अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को चुनने का आशय चयनित होने से है। बेयर एक्ट में अंग्रेजी भाषा में चुनने के लिए Choose शब्द दिया गया है, न कि Elect.

17. लोक सभा के स्पीकर का निर्वाचन होता है- [39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

Correct Answer: (c) लोक सभा के सभी सदस्यों द्वारा
Solution:लोक सभा के स्पीकर का चयन लोक सभा के सभी सदस्यों द्वारा किया जाता है।

18. निम्न में से कौन अपने पद की शपथ नहीं लेता ? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2017]

Correct Answer: (c) स्पीकर
Solution:प्रश्नानुसार दिए गए विकल्पों में से स्पीकर (लोक सभा अध्यक्ष) अपने पद की शपथ नहीं लेता है। वह पहले ही लोक सभा सदस्य (सांसद) के तौर पर पद की शपथ ले चुका होता है। अतः वह स्पीकर के तौर पर शपथ नहीं लेता, जबकि अन्य अपने पद की शपथ ग्रहण करते हैं।

19. निम्नलिखित में से कौन अपने पद की शपथ नहीं लेता ? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (d) स्पीकर
Solution:प्रश्नानुसार दिए गए विकल्पों में से स्पीकर (लोक सभा अध्यक्ष) अपने पद की शपथ नहीं लेता है। वह पहले ही लोक सभा सदस्य (सांसद) के तौर पर पद की शपथ ले चुका होता है। अतः वह स्पीकर के तौर पर शपथ नहीं लेता, जबकि अन्य अपने पद की शपथ ग्रहण करते हैं।

20. लोक सभा का अध्यक्ष अपना त्याग-पत्र किसे सौंपता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2005]

Correct Answer: (c) उपाध्यक्ष को
Solution:संविधान के अनुच्छेद 94 (ख) के अनुसार, लोक सभा का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को संबोधित अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा अपना पद त्याग सकता है।