1. लोक सभा अथवा राज्य की विधानसभा के निर्वाचन में जीतने वाले उम्मीदवार को निर्वाचित घोषित किए जाने के लिए, किए गए मतदान का कम-से-कम 50 प्रतिशत मत पाना अनिवार्य है।
2. भारत के संविधान में अधिकथित उपबंधों के अनुसार, लोक सभा में अध्यक्ष का पद बहुमत वाले दल को जाता है तथा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Correct Answer: (d) न तो 1, न ही 2
Solution:भारत में लोक सभा अथवा राज्य विधान सभाओं के चुनाव 'फर्स्ट पास्ट द पोस्ट' (First Past the Post) पद्धति के आधार पर कराए जाते हैं। इसके तहत देश तथा राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को अलग-अलग चुनाव क्षेत्रों में बांट दिया जाता है। क्षेत्र विशेष के मतदाता एक उम्मीदवार के लिए एक मत देते हैं और सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाला उम्मीदवार विजयी घोषित किया जाता है। जीतने वाले उम्मीदवार के लिए 50 प्रतिशत मत प्राप्त करना अनिवार्य नहीं है। अतः कथन (1) गलत है। इसके अलावा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 93 के प्रावधान के तहत, लोक सभा, यथाशीघ्र अपने दो सदस्यों को अपना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनती है। हालांकि ऐसी परंपरा रही है कि अध्यक्ष सत्तारूढ़ पार्टी या गठबंधन का सदस्य तथा उपाध्यक्ष विपक्षी पार्टी का सदस्य होता है, परंतु संविधान में ऐसा कोई उपबंध नहीं है। अतः कथन (2) भी गलत है। इस प्रकार विकल्प (d) सही उत्तर होगा।