संसद-I. लोक सभा (भाग – 2)

Total Questions: 44

21. लोक सभा अध्यक्ष अपना त्याग-पत्र संबोधित करता है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2008 U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

Correct Answer: (c) लोक सभा के उपाध्यक्ष को
Solution:संविधान के अनुच्छेद 94 (ख) के अनुसार, लोक सभा का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को संबोधित अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा अपना पद त्याग सकता है।

22. लोक सभा के अध्यक्ष को कैसे हटाया जा सकता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 1994]

Correct Answer: (b) लोक सभा के सभी सदस्यों के बहुमत से पारित संकल्प के द्वारा
Solution:अनुच्छेद 94 (ग) के अनुसार, लोक सभा के तत्कालीन सभी सदस्यों के बहुमत से पारित संकल्प के द्वारा लोक सभा अध्यक्ष को पद से हटा सकते हैं, किंतु ऐसा संकल्प तब तक प्रस्तावित नहीं किया जा सकेगा, जब तक इस आशय की कम-से-कम 14 दिन पूर्व लिखित सूचना न दे दी गई हो।

23. लोक सभा अध्यक्ष को उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व पद से हटाया जा सकता है : [U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

Correct Answer: (b) यदि लोक सभा इस आशय का प्रस्ताव पारित कर दे
Solution:अनुच्छेद 94 (ग) के अनुसार, लोक सभा के तत्कालीन सभी सदस्यों के बहुमत से पारित संकल्प के द्वारा लोक सभा अध्यक्ष को पद से हटा सकते हैं, किंतु ऐसा संकल्प तब तक प्रस्तावित नहीं किया जा सकेगा, जब तक इस आशय की कम-से-कम 14 दिन पूर्व लिखित सूचना न दे दी गई हो।

24. लोक सभा के अध्यक्ष को हटाया जा सकता है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

Correct Answer: (a) लोक सभा के कुल सदस्यों के बहुमत द्वारा पारित प्रस्ताव से
Solution:अनुच्छेद 94 (ग) के अनुसार, लोक सभा के तत्कालीन सभी सदस्यों के बहुमत से पारित संकल्प के द्वारा लोक सभा अध्यक्ष को पद से हटा सकते हैं, किंतु ऐसा संकल्प तब तक प्रस्तावित नहीं किया जा सकेगा, जब तक इस आशय की कम-से-कम 14 दिन पूर्व लिखित सूचना न दे दी गई हो।

25. स्पीकर के पद के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है? [I.A.S. (Pre) 1993]

Correct Answer: (d) यदि वह त्याग-पत्र देना चाहे, तो उसे अपना त्याग-पत्र उपाध्यक्ष को संबोधित करना होगा।
Solution:लोक सभा अध्यक्ष को लोक सभा के सदस्यों द्वारा अपने बीच से ही किसी सदस्य में से चुना जाता है। साथ ही लोक सभा के सदस्य ही प्रस्ताव पारित कर उसे पद से हटा सकते हैं। अनु. 94 (ख) के तहत जब वह त्याग-पत्र देता है, तो वह अपने त्याग-पत्र को लोक सभा के उपाध्यक्ष को संबोधित करता है। साथ ही अनुच्छेद 94 के द्वितीय परंतुक के अनुसार, जब कभी लोक सभा का विघटन किया जाता है तो विघटन के पश्चात होने वाले लोक सभा के प्रथम अधिवेशन के ठीक पहले तक अध्यक्ष अपने पद को रिक्त नहीं करेगा।

26. लोक सभा अध्यक्ष के पद के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : [I.A.S. (Pre) 2012]

1. वह राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत पद धारण करता है।

2. यह आवश्यक नहीं कि अपने निर्वाचन के समय वह सदन का सदस्य हो, परंतु उसे अपने निर्वाचन के बाद छः माह के भीतर सदन का सदस्य हो जाना पड़ेगा।

3. यदि वह त्याग-पत्र देना चाहे, तो उसे अपना त्याग-पत्र उपाध्यक्ष को संबोधित करना होगा।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

Correct Answer: (b) केवल 3
Solution:लोक सभा अध्यक्ष को लोक सभा के सदस्यों द्वारा अपने बीच से ही किसी सदस्य में से चुना जाता है। साथ ही लोक सभा के सदस्य ही प्रस्ताव पारित कर उसे पद से हटा सकते हैं। अनु. 94 (ख) के तहत जब वह त्याग-पत्र देता है, तो वह अपने त्याग-पत्र को लोक सभा के उपाध्यक्ष को संबोधित करता है। साथ ही अनुच्छेद 94 के द्वितीय परंतुक के अनुसार, जब कभी लोक सभा का विघटन किया जाता है तो विघटन के पश्चात होने वाले लोक सभा के प्रथम अधिवेशन के ठीक पहले तक अध्यक्ष अपने पद को रिक्त नहीं करेगा।

27. प्रोटेम स्पीकर का कर्तव्य होता है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

Correct Answer: (b) सदस्यों को शपथ दिलाना
Solution:नव-निर्वाचित सदन में लोक सभा अध्यक्ष (Speaker) के चुनाव से पूर्व सदन के सामान्यतः वरिष्ठतम सदस्य को प्रो-टेम (Pro-tem) स्पीकर के रूप में चुना जाता है, जो कि नव-निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाता है।

28. 'प्रोटेम स्पीकर' सामान्यतः किसे नियुक्त किया जाता है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

Correct Answer: (c) नव-निर्वाचित लोक सभा के वरिष्ठतम सदस्यों में से एक को।
Solution:नव-निर्वाचित सदन में लोक सभा अध्यक्ष (Speaker) के चुनाव से पूर्व सदन के सामान्यतः वरिष्ठतम सदस्य को प्रो-टेम (Pro-tem) स्पीकर के रूप में चुना जाता है, जो कि नव-निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाता है।

29. लोक सभा अध्यक्ष (स्पीकर) अपने 'कॉस्टिंग वोट' का प्रयोग केवल करते हैं- [U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

Correct Answer: (d) जब वोट बराबर-बराबर होने के नाते 'टाई' (Tie) हो
Solution:अनु. 100(1) के तहत लोक सभा अध्यक्ष (स्पीकर) अपने 'कॉस्टिंग वोट' (निर्णायक मत) का प्रयोग केवल तब करते हैं, जब किसी विषय के संदर्भ में हुए मतदान में सत्ता पक्ष एवं विपक्ष दोनों के वोट बराबर-बराबर होने के कारण 'टाई' (Tie) की स्थिति हो। परंतु अनु. 96(2) के तहत वह, उसे पद से हटाने के प्रस्ताव पर प्रथमतः मत देने का हकदार है, किंतु मत बराबर रहने की दशा में मत देने का हकदार नहीं है।

30. संविधान का निम्न अनुच्छेदों में से कौन एक उपबंधित करता है कि मत बराबर होने की दशा में लोक सभा के अध्यक्ष का मत निर्णायक होगा और वह उसका प्रयोग करेगा? [U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

Correct Answer: (c) अनुच्छेद 100
Solution:अनु. 100(1) के तहत लोक सभा अध्यक्ष (स्पीकर) अपने 'कॉस्टिंग वोट' (निर्णायक मत) का प्रयोग केवल तब करते हैं, जब किसी विषय के संदर्भ में हुए मतदान में सत्ता पक्ष एवं विपक्ष दोनों के वोट बराबर-बराबर होने के कारण 'टाई' (Tie) की स्थिति हो। परंतु अनु. 96(2) के तहत वह, उसे पद से हटाने के प्रस्ताव पर प्रथमतः मत देने का हकदार है, किंतु मत बराबर रहने की दशा में मत देने का हकदार नहीं है।