Correct Answer: (a) केरल तथा तमिलनाडु
Solution:प्रश्नावधि में अग्रांकित राज्यों/ संघ राज्यक्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों के लिए लोक सभा में स्थान आरक्षित नहीं थे अरुणाचल प्रदेश, बिहार, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, कर्नाटक, केरल, मेघालय, नगालैंड, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश राज्यों में तथा दादरा और नगर हवेली एवं लक्षद्वीप के अतिरिक्त अन्य संघ राज्यक्षेत्रों में। वर्ष 2008 के परिसीमन के बाद कर्नाटक और मेघालय में अनुसूचित जनजातियों के लिए लोक सभा में स्थान आरक्षित (2-2 सीटें) किए गए हैं, जबकि शेष उपर्युक्त राज्यों/संघ राज्यक्षेत्रों में पूर्वस्थिति है। इस प्रकार वर्तमान में विकल्प (a) सही उत्तर है। वर्तमान में अनुसूचित जातियों के लिए लोक सभा में अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा राज्यों में तथा दिल्ली को छोड़कर अन्य सभी संघ राज्यक्षेत्रों (जम्मू और कश्मीर एवं लद्दाख सहित) में स्थान आरक्षित नहीं हैं।