संसद-I. लोक सभा

Total Questions: 50

31. लोक सभा को कार्यकाल पूरा होने के पहले भंग किया जा सकता है- [42nd B.P.S.C. (Pre) 1997]

Correct Answer: (d) प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा
Solution:अनु. 85 (2) (ख) के अनुसार, लोक सभा को कार्यकाल पूरा होने से पहले भंग किया जा सकता है। ऐसा प्रधानमंत्री (मंत्रिपरिषद) की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा किया जा सकता है। हालांकि यदि मंत्रिपरिषद ने लोक सभा में बहुमत खो दिया है, तो ऐसी मंत्रिपरिषद की सलाह पर लोक सभा को समय-पूर्व भंग करने की बजाय राष्ट्रपति नई सरकार बन सकने की संभावना के संदर्भ में स्वविवेक का प्रयोग भी कर सकता है।

32. लोक सभा को उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व ही भंग किया जा सकता है- [40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

Correct Answer: (c) राष्ट्रपति द्वारा, मंत्रिपरिषद की सलाह पर
Solution:अनु. 85 (2) (ख) के अनुसार, लोक सभा को कार्यकाल पूरा होने से पहले भंग किया जा सकता है। ऐसा प्रधानमंत्री (मंत्रिपरिषद) की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा किया जा सकता है। हालांकि यदि मंत्रिपरिषद ने लोक सभा में बहुमत खो दिया है, तो ऐसी मंत्रिपरिषद की सलाह पर लोक सभा को समय-पूर्व भंग करने की बजाय राष्ट्रपति नई सरकार बन सकने की संभावना के संदर्भ में स्वविवेक का प्रयोग भी कर सकता है।

33. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए - [L.A.S. (Pre) 2020]

1. भारत का राष्ट्रपति ऐसे स्थान पर जिसे वह ठीक समझे, संसद का सत्र आहूत (आह्वान) कर सकता है।

2. भारत का संविधान एक वर्ष में संसद के तीन सत्रों का प्रावधान करता है, किंतु सभी तीन सत्रों का चलाया जाना अनिवार्य नहीं है।

3. एक वर्ष में दिनों की कोई न्यूनतम संख्या निर्धारित नहीं है, जब संसद का चलना आवश्यक हो।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

Correct Answer: (c) केवल 1 और 3
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 85 (1) में वर्णित है कि राष्ट्रपति समय-समय पर संसद के प्रत्येक सदन को ऐसे समय और स्थान पर, जो वह ठीक समझे, अधिवेशन के लिए आहूत करेगा, किंतु उसके एक सत्र की अंतिम बैठक और आगामी सत्र की प्रथम बैठक के लिए नियत तारीख के बीच छह मास का अंतर नहीं होगा। अतः इससे स्पष्ट है कि भारत का राष्ट्रपति ऐसे स्थान पर जिसे वह ठीक समझे, संसद का सत्र आहूत (आह्वान) कर सकता है। अनुच्छेद 85(1) से यह अर्थ भी लगाया जा सकता है कि दो अधिवेशन बैठकों के मध्य छह मास से अधिक का अंतर नहीं होगा। अतः संविधान एक वर्ष में संसद के न्यूनतम दो सत्रों का प्रावधान करता है। परंतु एक वर्ष में दिनों की कोई न्यूनतम संख्या निर्धारित नहीं है, जब संसद का चलना आवश्यक हो।

34. लोक सभा में सामान्यतः कितने सत्र होते हैं? [67th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2022]

Correct Answer: (a) 3
Solution:भारत के संविधान के अनुच्छेद 85 में संसद के सत्र, सत्रावसान और विघटन का प्रावधान है। इसके अंतर्गत राष्ट्रपति को संसद के प्रत्येक सदन का समय-समय पर सत्र बुलाने की शक्ति दी गई है, परंतु राष्ट्रपति द्वारा संसद का सत्र इस प्रकार बुलाया जाना चाहिए कि एक सत्र की अंतिम बैठक और आगामी सत्र की प्रथम बैठक के मध्य 6 माह का अंतर न हो। दूसरे शब्दों में एक वर्ष में संसद के कम-से-कम दो सत्र बुलाए जाने चाहिए। सामान्यतः भारत में लोक सभा के एक वर्ष में निम्न तीन सत्र बुलाए जाते हैं- 1. बजट सत्र, 2. मानसून सत्र, 3. शीतकालीन सत्र।

35. लोक सभा के कम-से-कम कितने सत्र बुलाए जाते हैं? [42nd B.P.S.C. (Pre) 1997]

Correct Answer: (b) वर्ष में दो बार
Solution:अनु. 85 (1) के अनुसार, लोक सभा के एक सत्र की अंतिम बैठक और आगामी सत्र की प्रथम बैठक के बीच 6 माह से अधिक का अंतर नहीं होगा। इस प्रकार लोक सभा के कम-से-कम वर्ष में 2 बार सत्र बुलाए जाते हैं।

36. लोक सभा की बैठक समाप्त की जा सकती है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त सभी के द्वारा
Solution:लोक सभा की बैठक स्थगन, सत्रावसान तथा विघटन द्वारा समाप्त की जा सकती है। स्थगन लोक सभा अध्यक्ष करता है, जबकि सत्रावसान [अनु. 85(2) (क) के अनुसार] और विघटन [अनु. 85(2) (ख) के अनुसार] राष्ट्रपति करता है।

37. निम्नलिखित में से कौन लोक सभा के सत्र का अवसान करने के लिए प्राधिकृत है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

Correct Answer: (d) राष्ट्रपति
Solution:लोक सभा की बैठक स्थगन, सत्रावसान तथा विघटन द्वारा समाप्त की जा सकती है। स्थगन लोक सभा अध्यक्ष करता है, जबकि सत्रावसान [अनु. 85(2) (क) के अनुसार] और विघटन [अनु. 85(2) (ख) के अनुसार] राष्ट्रपति करता है।

38. लोक सभा का कार्यकाल - [I.A.S. (Pre) 2002]

Correct Answer: (c) आपातकाल की घोषणा के दौरान एक बार में एक वर्ष तक के लिए बढ़ाया जा सकता है
Solution:अनुच्छेद 83 (2) के परंतुक के अनुसार, लोक सभा का कार्यकाल आपातकाल की उद्घोषणा के प्रवर्तन में रहने के दौरान संसदीय विधि द्वारा एक बार में एक वर्ष तक के लिए बढ़ाया जा सकता है, तथापि आपात उद्घोषणा के प्रवर्तन में न रह जाने की स्थिति में उसका विस्तार किसी भी दशा में 6 माह की अवधि से अधिक नहीं होगा।

39. लोक सभा का कोरम कुल सदस्य संख्या का कितना होता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 1995]

Correct Answer: (d) 1/10
Solution:अनुच्छेद 100(3) के अनुसार, लोक सभा या राज्य सभा का कोरम (गणपूर्ति) कुल सदस्य संख्या का 1/10 भाग होता है। मुख्य विपक्षी दल की मान्यता हेतु भी यही सदस्य संख्या आवश्यक है।

40. लोक सभा का अधिवेशन गठित करने हेतु गणपूर्ति (कोरम) कितनी है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

Correct Answer: (b) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का दसवां भाग
Solution:अनुच्छेद 100(3) के अनुसार, लोक सभा या राज्य सभा का कोरम (गणपूर्ति) कुल सदस्य संख्या का 1/10 भाग होता है। मुख्य विपक्षी दल की मान्यता हेतु भी यही सदस्य संख्या आवश्यक है।