संसद-III. कार्य संचालन एवं विधायी प्रक्रिया (भाग – 2)

Total Questions: 50

1. संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2010 Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (a) स्पीकर
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 118(4) के अनुसार, संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता लोक सभा का अध्यक्ष (स्पीकर) करता है। लोक सभा अध्यक्ष की अनुपस्थिति के संदर्भ में अनु. 118(3) के अंतर्गत राष्ट्रपति द्वारा कुछ नियम बनाए गए हैं। अध्यक्ष की अनुपस्थिति में संयुक्त बैठक में लोकसभा का उपाध्यक्ष पीठासीन होगा। यदि वह भी अनुपस्थित है, तो राज्य सभा का उपसभापति अध्यक्षता करेगा। यदि वह भी अनुपस्थित है, तो ऐसा व्यक्ति पीठासीन होगा, जो बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा तय किया जाए।

2. निम्नलिखित में से कौन लोक सभा तथा राज्य सभा के संयुक्त अधिवेशन में सभापतित्व करता है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

Correct Answer: (b) स्पीकर
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 118(4) के अनुसार, संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता लोक सभा का अध्यक्ष (स्पीकर) करता है। लोक सभा अध्यक्ष की अनुपस्थिति के संदर्भ में अनु. 118(3) के अंतर्गत राष्ट्रपति द्वारा कुछ नियम बनाए गए हैं। अध्यक्ष की अनुपस्थिति में संयुक्त बैठक में लोकसभा का उपाध्यक्ष पीठासीन होगा। यदि वह भी अनुपस्थित है, तो राज्य सभा का उपसभापति अध्यक्षता करेगा। यदि वह भी अनुपस्थित है, तो ऐसा व्यक्ति पीठासीन होगा, जो बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा तय किया जाए।

3. भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हैं- [U.P. Lower Sub. (Pre) 2009 Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

Correct Answer: (c) लोक सभा के अध्यक्ष
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 118(4) के अनुसार, संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता लोक सभा का अध्यक्ष (स्पीकर) करता है। लोक सभा अध्यक्ष की अनुपस्थिति के संदर्भ में अनु. 118(3) के अंतर्गत राष्ट्रपति द्वारा कुछ नियम बनाए गए हैं। अध्यक्ष की अनुपस्थिति में संयुक्त बैठक में लोकसभा का उपाध्यक्ष पीठासीन होगा। यदि वह भी अनुपस्थित है, तो राज्य सभा का उपसभापति अध्यक्षता करेगा। यदि वह भी अनुपस्थित है, तो ऐसा व्यक्ति पीठासीन होगा, जो बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा तय किया जाए।

4. निम्नलिखित में से कौन संसद के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता करने हेतु अधिकृत है? [U.P.P.C.S (Mains) 2006, 2013 Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007 U.P. Lower Sub. (Mains) 2013 U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

Correct Answer: (d) लोक सभा का अध्यक्ष
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 118(4) के अनुसार, संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता लोक सभा का अध्यक्ष (स्पीकर) करता है। लोक सभा अध्यक्ष की अनुपस्थिति के संदर्भ में अनु. 118(3) के अंतर्गत राष्ट्रपति द्वारा कुछ नियम बनाए गए हैं। अध्यक्ष की अनुपस्थिति में संयुक्त बैठक में लोकसभा का उपाध्यक्ष पीठासीन होगा। यदि वह भी अनुपस्थित है, तो राज्य सभा का उपसभापति अध्यक्षता करेगा। यदि वह भी अनुपस्थित है, तो ऐसा व्यक्ति पीठासीन होगा, जो बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा तय किया जाए।

5. निम्न कथनों पर विचार कीजिए- [I.A.S. (Pre) 2003]

1. भारत में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक अनुच्छेद 108 में संस्वीकृत है।

2. लोक सभा तथा राज्य सभा की प्रथम संयुक्त बैठक वर्ष 1961 में हुई थी।

3. भारतीय संसद के दोनों सदनों की दूसरी संयुक्त बैठक बैंक सेवा आयोग (निरसन) बिल को पारित करने के लिए हुई थी।

इन कथनों में से कौन-से सही हैं?

 

Correct Answer: (d) 1, 2 और 3
Solution:भारत में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक का प्रावधान अनुच्छेद 108 में वर्णित है। संविधान के अनुच्छेद 108 के अनुसार, दोनों सदनों का संयुक्त अधिवेशन तब आयोजित होता है, जब किसी साधारण विधि निर्माण विधेयक पर विचार करने और उसे पारित करने में दोनों सदनों में मतभेद हो। लोक सभा एवं राज्य सभा की प्रथम संयुक्त बैठक दहेज निरोधक विधेयक 1959 पर 6 और 9 मई, 1961 को आयोजित की गई। द्वितीय संयुक्त बैठक बैंककारी (बैंकिंग) सेवा आयोग (निरसन) बिल 1977 को पारित करने के लिए 16 मई, 1978 को आयोजित हुई तथा तृतीय संयुक्त बैठक 26 मार्च, 2002 को आतंकवाद निरोधक विधेयक, 2002 के संदर्भ में आयोजित की गई थी।

6. संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेद के अंतर्गत संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन का प्रावधान है- [U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2021]

Correct Answer: (b) 108
Solution:भारत में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक का प्रावधान अनुच्छेद 108 में वर्णित है। संविधान के अनुच्छेद 108 के अनुसार, दोनों सदनों का संयुक्त अधिवेशन तब आयोजित होता है, जब किसी साधारण विधि निर्माण विधेयक पर विचार करने और उसे पारित करने में दोनों सदनों में मतभेद हो। लोक सभा एवं राज्य सभा की प्रथम संयुक्त बैठक दहेज निरोधक विधेयक 1959 पर 6 और 9 मई, 1961 को आयोजित की गई। द्वितीय संयुक्त बैठक बैंककारी (बैंकिंग) सेवा आयोग (निरसन) बिल 1977 को पारित करने के लिए 16 मई, 1978 को आयोजित हुई तथा तृतीय संयुक्त बैठक 26 मार्च, 2002 को आतंकवाद निरोधक विधेयक, 2002 के संदर्भ में आयोजित की गई थी।

7. संसद के दोनों सदनों का संयुक्त अधिवेशन आयोजित होता है- [40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

1. भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए

2. भारत के उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए

3. संविधान में संशोधन से संबंधित विधेयक को पारित करने के लिए

4. एक ऐसे विधेयक पर विचार करने और उसे पारित करने के लिए जिस पर दोनों सदनों में मतभेद हो

निम्नलिखित कूटों से अपना उत्तर चुनें-

 

Correct Answer: (d) केवल 4
Solution:भारत में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक का प्रावधान अनुच्छेद 108 में वर्णित है। संविधान के अनुच्छेद 108 के अनुसार, दोनों सदनों का संयुक्त अधिवेशन तब आयोजित होता है, जब किसी साधारण विधि निर्माण विधेयक पर विचार करने और उसे पारित करने में दोनों सदनों में मतभेद हो। लोक सभा एवं राज्य सभा की प्रथम संयुक्त बैठक दहेज निरोधक विधेयक 1959 पर 6 और 9 मई, 1961 को आयोजित की गई। द्वितीय संयुक्त बैठक बैंककारी (बैंकिंग) सेवा आयोग (निरसन) बिल 1977 को पारित करने के लिए 16 मई, 1978 को आयोजित हुई तथा तृतीय संयुक्त बैठक 26 मार्च, 2002 को आतंकवाद निरोधक विधेयक, 2002 के संदर्भ में आयोजित की गई थी।

8. भारतीय संसद के दोनों सदनों की प्रथम संयुक्त बैठक हुई थी- [U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2004]

Correct Answer: (a) दहेज उन्मूलन विधेयक के संबंध में
Solution:भारत में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक का प्रावधान अनुच्छेद 108 में वर्णित है। संविधान के अनुच्छेद 108 के अनुसार, दोनों सदनों का संयुक्त अधिवेशन तब आयोजित होता है, जब किसी साधारण विधि निर्माण विधेयक पर विचार करने और उसे पारित करने में दोनों सदनों में मतभेद हो। लोक सभा एवं राज्य सभा की प्रथम संयुक्त बैठक दहेज निरोधक विधेयक 1959 पर 6 और 9 मई, 1961 को आयोजित की गई। द्वितीय संयुक्त बैठक बैंककारी (बैंकिंग) सेवा आयोग (निरसन) बिल 1977 को पारित करने के लिए 16 मई, 1978 को आयोजित हुई तथा तृतीय संयुक्त बैठक 26 मार्च, 2002 को आतंकवाद निरोधक विधेयक, 2002 के संदर्भ में आयोजित की गई थी।

9. विधेयक पारित करने के लिए संसद की संयुक्त बैठक से संबंधित निम्न कथनों में से कौन-सा कौन-से सही है/हैं? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2021]

(i) संयुक्त बैठक का प्रावधान सामान्य विधेयक, वित्तीय विधेयक तथा संविधान संशोधन विधेयक के लिए मान्य है।

(ii) किसी भी स्थिति में राज्य सभा का उपसभापति संयुक्त सभा की अध्यक्षता नहीं कर सकता है।

(iii) संयुक्त सभा के लिए दोनों सदनों के कुल सदस्यों का एक-छठवां (1/6th) की गणपूर्ति (कोरम) होनी चाहिए।

 

Correct Answer: (d) इनमें से कोई नहीं
Solution:संविधान के अनुच्छेद 108 के तहत संसद की संयुक्त बैठक का प्रावधान सामान्य विधेयकों के संदर्भ में ही लागू होता है और वित्तीय विधेयकों (जो धन विधेयक हैं) और संविधान संशोधन विधेयकों के लिए प्रभावी नहीं होता है। अनुच्छेद 118(4) के अनुसार, लोक सभा का अध्यक्ष लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करता है। लोक सभा के प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों के अनुसार, लोक सभा का उपाध्यक्ष संयुक्त बैठक में अध्यक्ष की अनुपस्थिति में अध्यक्षता करता है तथा यदि वह भी अनुपस्थित रहता है तो राज्य सभा के उपसभापति इसकी अध्यक्षता करते हैं। लोक सभा के प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों के अनुसार, भारतीय संसद की संयुक्त बैठक के लिए गणपूर्ति दोनों सदनों के सदस्यों की कुल संख्या का दसवां भाग होती है।

10. लोक सभा और राज्य सभा के बीच गतिरोध की किस स्थिति। किन स्थितियों में संसद की संयुक्त बैठक बुलाई जाती है? [I.A.S. (Pre) 2012]

1. साधारण विधि-निर्माण को पारित करने की स्थिति में

2. धन विधेयक को पारित करने की स्थिति में

3. संविधान संशोधन विधेयक को पारित करने की स्थिति मे

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :

 

Correct Answer: (a) केवल 1
Solution:संविधान के अनुच्छेद 108 के तहत संसद की संयुक्त बैठक का प्रावधान सामान्य विधेयकों के संदर्भ में ही लागू होता है और वित्तीय विधेयकों (जो धन विधेयक हैं) और संविधान संशोधन विधेयकों के लिए प्रभावी नहीं होता है। अनुच्छेद 118(4) के अनुसार, लोक सभा का अध्यक्ष लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करता है। लोक सभा के प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों के अनुसार, लोक सभा का उपाध्यक्ष संयुक्त बैठक में अध्यक्ष की अनुपस्थिति में अध्यक्षता करता है तथा यदि वह भी अनुपस्थित रहता है तो राज्य सभा के उपसभापति इसकी अध्यक्षता करते हैं। लोक सभा के प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों के अनुसार, भारतीय संसद की संयुक्त बैठक के लिए गणपूर्ति दोनों सदनों के सदस्यों की कुल संख्या का दसवां भाग होती है।