1. भारत में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक अनुच्छेद 108 में संस्वीकृत है।
2. लोक सभा तथा राज्य सभा की प्रथम संयुक्त बैठक वर्ष 1961 में हुई थी।
3. भारतीय संसद के दोनों सदनों की दूसरी संयुक्त बैठक बैंक सेवा आयोग (निरसन) बिल को पारित करने के लिए हुई थी।
इन कथनों में से कौन-से सही हैं?
Correct Answer: (d) 1, 2 और 3
Solution:भारत में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक का प्रावधान अनुच्छेद 108 में वर्णित है। संविधान के अनुच्छेद 108 के अनुसार, दोनों सदनों का संयुक्त अधिवेशन तब आयोजित होता है, जब किसी साधारण विधि निर्माण विधेयक पर विचार करने और उसे पारित करने में दोनों सदनों में मतभेद हो। लोक सभा एवं राज्य सभा की प्रथम संयुक्त बैठक दहेज निरोधक विधेयक 1959 पर 6 और 9 मई, 1961 को आयोजित की गई। द्वितीय संयुक्त बैठक बैंककारी (बैंकिंग) सेवा आयोग (निरसन) बिल 1977 को पारित करने के लिए 16 मई, 1978 को आयोजित हुई तथा तृतीय संयुक्त बैठक 26 मार्च, 2002 को आतंकवाद निरोधक विधेयक, 2002 के संदर्भ में आयोजित की गई थी।