Correct Answer: (a) 60 दिन
Solution:अनु. 101 (4) के अनुसार संसद एवं अनु. 190(4) के अनुसार, राज्य विधानमंडल के किसी सदस्य की सदस्यता तब समाप्त समझी जाती है, जब वह 60 दिन की अवधि तक सदन की अनुज्ञा के बिना उसके सभी अधिवेशनों से अनुपस्थित रहता है। परंतु, 60 दिन की उक्त अवधि की गणना करने में किसी ऐसी अवधि को हिसाब में नहीं लिया जाएगा, जिसके दौरान सदन सत्रावसित या निरंतर चार से अधिक दिनों के लिए स्थगित रहता है।