Solution:विकल्प में दिए गए चारों राष्ट्रीय राजमार्गों (1, 2, 4, 8) में से कोई भी राजमार्ग अमृतसर से दिल्ली होकर कोलकाता तक नहीं जाता है। दिए गए चारों राजमार्गों (Old) का मार्ग निम्नवत था-राष्ट्रीय राजमार्ग 1- दिल्ली-अम्बाला-जालंधर-अमृतसर-इंडो पाक
बॉर्डर राष्ट्रीय राजमार्ग 2-दिल्ली-मथुरा-आगरा-कानपुर-प्रयागराज-वाराणसी -मोहनिया-बरही-पलसित, वैद्यवती-बारा-कोलकाता
राष्ट्रीय राजमार्ग 4-थाणे-पुणे-बेलगांव-हुबली-बंगलुरू-रानीपेट-चेन्नई
राष्ट्रीय राजमार्ग 8-दिल्ली-जयपुर-अजमेर-उदयपुर-अहमदाबाद, बडोदरा-मुंबई। अतः निकटतम सही विकल्प (b) है।
नोट- नया NH-1 उड़ी को लेह से, NH-2 डिब्रूगढ़ को तुइपंग से, NH-4 अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में चिड़िया टापू को मायाबंदर पोर्ट ब्लेयर से, NH-8 करीमगंज (असम) को सबरम (त्रिपुरा) से जोड़ता है।