Correct Answer: (b) स्वर सन्धि
Solution:'अत्यधिक' शब्द अति+अधिक सन्धि से बना है, जो यण् स्वर सन्धि का उदाहरण है। इस सन्धि के अनुसार, यदि इ, ई, उ, ऊ तथा ऋ के बाद कोई भिन्न स्वर आ रहे हैं, तो इ-ई का 'य्', उऊ का 'व्' तथा ऋकार् हो जाता है। अन्वय, यद्यपि तथा अत्यावश्यक इसके अन्य प्रमुख उदाहरण हैं।