Correct Answer: (c) सिद्ध कदाचार और असमर्थता
Solution:उच्चतम न्यायालय या उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को सिद्ध कदाचार एवं असमर्थता के आधार पर हटाया जा सकता है। न्यायाधीश (जांच) अधिनियम, 1968 में कुल 7 धाराएं हैं, जिसमें उच्चतम एवं उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के पद से हटाए जाने (संसद में ऐसे समावेदन के रखे जाने तथा न्यायाधीश के कदाचार या असमर्थता की जांच और उसे सिद्ध करने) की प्रक्रिया और ब्यौरों का वर्णन है।