सहायक समीक्षा अधिकारा (प्रीलिम्स) परीक्षा, 2014 सामान्य हिन्दीTotal Questions: 6021. निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है –(a) मेरे घर के पास एक हलवाई की दुकान है।(b) मेरे घर के पास एक हलवाई की दुकान स्थित है।(c) मेरे घर के पास एक हलवाईयों की दुकान है।(d) मेरे घर के पास हलवाई की एक दुकान है।Correct Answer: (d) मेरे घर के पास हलवाई की एक दुकान है।Solution:व्याख्या - उक्त दिये गये चारों वाक्यों में शुद्ध वाक्य है – मेरे घर - के पास हलवाई की एक दुकान है।22. निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है -(a) श्रीकृष्ण के अनेकों नाम हैं।(b) भगवान श्रीकृष्ण के अनेकों नाम का उल्लेख मिलता है।(c) श्रीकृष्ण को अनेकों नामों से पुकारा जाता है।(d) श्रीकृष्ण के अनेक नाम हैं।Correct Answer: (d) श्रीकृष्ण के अनेक नाम हैं।Solution:व्याख्या – दिये गये चारों विकल्पों में शुद्ध वाक्य है- श्रीकृष्ण के अनेक नाम हैं।23. निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है -(a) देखो! फूलों पर भौरें भिनभिना रहे हैं।(b) देखो! फूलों पर भौरें गुंजार कर रहे हैं।(c) देखो! फूलों के ऊपर भौरें गुंजारते हैं।(d) देखो! फूलों के ऊपर भौरें भिनभिना रहे हैं।Correct Answer: (b) देखो! फूलों पर भौरें गुंजार कर रहे हैं।Solution:व्याख्या - दिये गये चारों विकल्पों में शुद्ध वाक्य है- देखो! फूलों पर भौरें गुंजार कर रहे हैं।24. निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है -(a) उसकी शंका का निवारण हो गया है।(b) उसकी शंका समाप्त हो गयी है।(c) उसकी शंका का समाधान हो गया है।(d) उन्हें अब शंका नहीं रही है।(e) a & cCorrect Answer: (e) a & cSolution:व्याख्या - उक्त चारों विकल्पों में सही विकल्प है- उसकी शंका का समाधान हो गया है। नोट – आयोग ने इस प्रश्न का उत्तर (a) और (c) दोनों माना है। -25. शुद्ध 'संयुक्त वाक्य' का उदाहरण है -(a) मैं परीक्षा देने के लिए इलाहाबाद जा रहा हूँ।(b) मुझे परीक्षा देनी है, अतः दिल्ली जा रहा हूँ।(c) मुझे परीक्षा देनी है और मैं गोरखपुर जा रहा हूँ।(d) मैं वाराणसी जा रहा हूँ क्योंकि मुझे परीक्षा देनी है।Correct Answer: (c) मुझे परीक्षा देनी है और मैं गोरखपुर जा रहा हूँ।Solution:व्याख्या - उक्त चारों विकल्पों में संयुक्त वाक्य का सही उदाहरण है- मुझे परीक्षा देनी है और मैं गोरखपुर जा रहा हूँ।26. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है -(a) कलेष(b) क्लेष(c) क्लेश(d) क्लेसCorrect Answer: (c) क्लेशSolution:व्याख्या - दिये गये विकल्पों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है क्लेश27. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है -(a) श्रृंगार(b) श्रंगार(c) श्रृंगार(d) सुंगारCorrect Answer: (c) श्रृंगारSolution:व्याख्या - दिये गये विकल्पों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है- श्रृंगार28. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है -(a) उज्जवल(b) उज्ज्वल(c) उत्जवल(d) उत्जवलCorrect Answer: (b) उज्ज्वलSolution:व्याख्या - दिये गये विकल्पों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है - उज्ज्वल। शेष सभी शब्द अशुद्ध हैं।29. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है -(a) हिरण्यकश्यपु(b) हिरण्यकशिपु(c) हिरण्यकश्यप(d) हिरण्यकस्यपCorrect Answer: (b) हिरण्यकशिपुSolution:व्याख्या-दिये गये विकल्पों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है - हिरण्यकशिपु ।30. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है -(a) कवयित्री(b) कवित्री(c) कवियित्री(d) कवियत्रीCorrect Answer: (a) कवयित्रीSolution:व्याख्या - दिये गये विकल्पों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है- कवयित्री। शेष सभी शब्द अशुद्ध हैं।Submit Quiz« Previous123456Next »