सहायक समीक्षा अधिकारा (प्रीलिम्स) परीक्षा, 2014 सामान्य हिन्दीTotal Questions: 6031. 'कनिष्ठिका और मध्यमा के बीच की अँगुली' को कहते हैं -(a) अनामी(b) अनिमिका(c) अनामीका(d) अनामिकाCorrect Answer: (d) अनामिकाSolution:व्याख्या - कनिष्ठिका और मध्यमा के बीच की अँगुली को अनामिका कहते हैं।32. 'जिसके पेट में माँ ने रस्सी (दाम) बाँध दी हो', उसे कहते हैं-(a) दामाद(b) दामाद इतर(c) दाम(d) दामोदरCorrect Answer: (d) दामोदरSolution:व्याख्या - 'जिसके पेट में माँ ने रस्सी (दाम) बाँध दी हो' उसे कहते हैं - दामोदर।33. 'पीछे-पीछे चलने वाला' वाक्यांश के लिए एक शब्द है -(a) अनुचर(b) अनुगामी(c) अनुवर्ती(d) अनुगमनीय(e) a & bCorrect Answer: (e) a & bSolution:व्याख्या - 'पीछे-पीछे चलने वाला' वाक्यांश के लिए एक शब्द है - अनुगामी। नोट - आयोग ने इस प्रश्न का उत्तर (a) और (b) अर्थात् अनुगामी और अनुचर दोनों माना है।34. 'जिसकी कोई कीमत न हो सके' वाक्यांश के लिए एक शब्द है -(a) कीमती(b) अमूल्य(c) बहुमूल्य(d) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (b) अमूल्यSolution:व्याख्या - 'जिसकी कोई कीमत न हो सके' एक शब्द है-अमूल्य। जो बहुत कीमती हो, उसे बहुमूल्य कहा जाता है।35. 'थोड़ा नपा-तुला भोजन करने वाला' वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है -(a) मितव्ययी(b) मितव्यय(c) मिताहारी(d) मितहारीनCorrect Answer: (c) मिताहारीSolution:व्याख्या - 'थोड़ा नपा-तुला भोजन करने वाला' वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है – मिताहारी, जबकि 'कम खर्च करने वाला' के लिए एक शब्द - 'मितव्ययी' होता है।36. 'गुरु के समीप रहकर अध्ययन करने वाला' के लिए एक शब्द है -(a) शिष्य(b) आश्रमवासी(c) विद्यार्थी(d) अन्तेवासीCorrect Answer: (d) अन्तेवासीSolution:व्याख्या - 'गुरु के समीप रहकर अध्ययन करने वाला' के लिए एक शब्द है - अन्तेवासी। इसी प्रकार जो विद्या को चाहने वाला हो, वह विद्यार्थी है। गुरु का अनुकरण करने वाला शिष्य होता है।37. 'जिसके हृदय पर आघात हुआ हो' वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द होगा(a) मर्माहित(b) मर्माहत(c) मर्माहुत(d) मर्माहूतCorrect Answer: (b) मर्माहतSolution:व्याख्या - 'जिसके हृदय पर आधात हुआ हो' वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द होगा मर्माहत।38. 'जो अपने पद से हटाया गया हो' के लिए एक उपयुक्त शब्द होगा -(a) पदभ्रष्ट(b) पदानवत(c) पदानुगत(d) पदच्युतCorrect Answer: (d) पदच्युतSolution:व्याख्या - 'जो अपने पद से हटाया गया हो' के लिए एक उपयुक्त शब्द होगा - पदच्युत, जो अपने पद का दुरुपयोग करता है उसे पदभ्रष्ट कहा जाता है।39. 'जिसे किसी वस्तु की स्पृहा न हो' के लिए उपयुक्त शब्द होगा -(a) निःस्पृहा(b) निःस्पृह(c) निस्पृह(d) निस्पृहीन(e) b & cCorrect Answer: (e) b & cSolution:व्याख्या - 'जिसे किसी वस्तु की स्पृहा न हो' के लिए उपयुक्त शब्द होगा - निःस्पृह। नोट आयोग ने इस प्रश्न का उत्तर (b) - और (c) अर्थात् निःस्पृह एवं निस्पृह दोनों को माना है।40. 'जिसकी पूर्व से कोई आशा न हो' वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द होगा(a) प्रत्याशित(b) अप्रत्यासित(c) अप्रत्याषित(d) अप्रत्याशितCorrect Answer: (d) अप्रत्याशितSolution:व्याख्या - 'जिसकी पूर्व से कोई आशा न हो' वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द होगा - अप्रत्याशित।Submit Quiz« Previous123456Next »