सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा, 2016 सामान्य अध्ययन (Part-II)

Total Questions: 75

11. कत्यूरियों की दरबारी भाषा थी-

Correct Answer: (c) संस्कृत
Solution:व्याख्या- मध्यकालीन कुमाऊँ क्षेत्र के कत्यूरी शासन की जानकारी हमें मौखिक रूप से प्रचलित स्थानीय लोकगाथाओं से मिलती है, लोकगाथाओं के अनुसार कार्तिकेयपुर राजाओं के पश्चात् कुमाऊँ में कत्यूरियों का शासन स्थापित हुआ। कत्यूरियों की दरबारी भाषा संस्कृत थी।

12. 'प्रजा मण्डल' (Praja Mandal) की स्थापना का उद्देश्य था-

Correct Answer: (d) जनता को टिहरी राज्य के कुशासन से मुक्त करना
Solution:व्याख्या- प्रजातंत्र की स्थापना के लिए उठी माँग को लेकर टिहरी रियासत में 20वीं शताब्दी के तीसरे दशक से जन आन्दोलन होने लगे। 1939 में देव सुमन, दौलतराम, नागेन्द्र सकलानी एवं वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली के प्रयासों से प्रजा मण्डल की स्थापना हुई जिससे जनजागृति में वृद्धि और आन्दोलन में विस्तार हुआ। देव सुमन इस आन्दोलन का नेतत्व करने लगे। आन्दोलन की परिस्थितियों को भांपकर राजा मानवेन्द्र शाह ने 1949 में विलीनीकरण प्रपत्र पर हस्ताक्षर कर दिया और 1 अगस्त 1949 को टिहरी संयुक्त प्रान्त (उ.प्र.) का एक जिला बन गया।

13. निम्नलिखित में कौन सा पर्वतपदीय नगर नहीं है?

Correct Answer: (c) रुद्रपुर
Solution:व्याख्या- रुद्रपुर नगर उत्तराखण्ड के ऊधम सिंह नगर जिले में स्थित है जो पर्वतपदीय नगर नहीं है जबकि टनकपुर, कोटद्वार तथा हरिद्वार पर्वतपदीय क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।

14. सुप्रसिद्ध 'कैलाश मानसरोवर' यात्रा गुजरती है-

Correct Answer: (b) लिपुलेख दर्रे से
Solution:व्याख्या- कैलाश मानसरोवर यात्रा लिपुलेख दरें से होकर गुजरती है। लिपुलेख दर्रा उत्तराखण्ड राज्य के पिथौरागढ़ जिले में स्थित है। इस दर्रे का उपयोग कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए भी किया जाता है।

15. निम्नलिखित में कौन सा एक उत्तराखण्ड में रेल यातायात का अन्तिम बिन्दु नहीं है?

Correct Answer: (d) लक्सर
Solution:व्याख्या- उत्तराखण्ड राज्य के देहरादून, रायवाला, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, काशीपुर, रामनगर, रुद्रपुर, किच्छा, लालकुआँ, हल्द्वानी, टनकपुर, काठगोदाम आदि राज्य के प्रमुख रेल स्टेशन हैं जिनसे यात्री एवं माल परिवहन होता है।

काठगोदाम - यह बड़ी रेल लाइन का टर्मिनल स्टेशन है।

टनकपुर - छोटी रेल लाइन का रेलवे स्टेशन है।

देहरादून - देहरादून रेलवे स्टेशन उत्तराखण्ड में उत्तर रेलवे का सबसे आखिरी स्टेशन है।

इस प्रकार लक्सर रेल यातायात का अंतिम बिन्दु नहीं है।

16. 'नन्धौर दून (Nandhaur Dun) किस जनपद में स्थित है?

Correct Answer: (b) नैनीताल
Solution:व्याख्या- नन्धौर दून (Nandhaur dun) उत्तराखण्ड राज्य के नैनीताल जिले में स्थित वन्य जीव विहार है। दिसम्बर 2012 में वन्य जीवों एवं वनस्पतियों के संरक्षण के लिए नैनीताल में नन्धौर नदी के आस-पास ऊधम सिंह नगर के बार्डर पर इस वन्य जीव विहार का गठन किया गया। इसका क्षेत्रफल 270 वर्ग किमी. है। इसमें बाघ, लंगूर, भालू आदि जन्तु पाये जाते हैं।

17. उत्तरकाशी का ऐतिहासिक नाम है-

Correct Answer: (d) बाड़ाहाट
Solution:व्याख्या- काशीनगरी उत्तरकाशी का ऐतिहासिक नाम 'बाड़ाहाट' है जिसका अर्थ है 'बड़ा बाजार'। पुराने अभिलेखों में इस शहर का नाम बाड़ाहाट ही मिलता है। हाल ही में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा उत्तरकाशी नगरपालिका का नाम बदलकर 'बाड़ाहाट नगरपालिका' कर लिया गया है।

18. उत्तराखण्ड में औपनिवेशिक संघर्ष किस काल में प्रारम्भ हु?

Correct Answer: (b) गोरखा काल
Solution:व्याख्या- उत्तराखंड में औपनिवेशिक संघर्ष सर्वप्रथम गोरखाओं के शासनकाल में हुआ था। गोरखाओं ने 1790 में अल्मोड़ा पर अधिकार कर लिया था।

19. प्राचीन समय में निम्न में से कुब्जाम्रका (Kubjamrak) के रूप में जाना जाता था?

Correct Answer: (a) ऋषिकेश
Solution:व्याख्या- प्राचीन काल में कुब्जाम्रक (Kubjamrak) के नाम से ऋषिकेश को जाना जाता था। केदारखण्ड पुराण के अनुसार ब्रह्मकुंड के बाद कुब्जाम्रक तीर्थ क्षेत्र प्रारम्भ होता है, जो वर्तमान का ऋषिकेश है। ऐसी मान्यता है कि आम के बगीचों की अधिकता के कारण इस स्थान को कुब्जाम्रक कहा जाने लगा। ऋषिकेश देहरादून का एक उप नगर है जो कि हरिद्वार से 24 किमी. उत्तर टिहरी देहरादून वार्डर पर गंगा एवं चन्द्रभागा नदी संगम पर स्थित है।

20. 'पाण्डुकेश्वर ताम्नपत्र किस भाषा में लिखे गए हैं?

Correct Answer: (c) संस्कृत
Solution:व्याख्या- 'पाण्डुकेश्वर ताम्रपत्र' संस्कृत भाषा में लिखा गया है। यह चमोली जनपद के पाण्डुकेश्वर गाँव में स्थित है। यहाँ से दो ताम्रपत्र अभिलेख कत्यूरी वंश के सम्राट लिलितशूर की प्रशस्ति में लिखे गये हैं।