सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा, 2016 सामान्य अध्ययन (Part-II)

Total Questions: 75

31. यदि 'प्रकाश' को 'सुबह' कहते हैंः 'सुबह' को 'अन्धेरा', 'अन्धेरे' को 'रात' 'रात' को 'धूप', तो सामान्यतः हम कब सोते हैं?

Correct Answer: (a) धूप
Solution:व्याख्या- सामान्यतः हम रात में सोते हैं तथा प्रश्न में रात को धूप कहा जाता है। अतः धूप सही उत्तर है।

32. K, N और X का भाई है, Y, N की माता है और Z, K का पिता है। निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?

Correct Answer: (c) N सदैव X का भाई है
Solution:व्याख्या-

अतः N सदैव X का भाई है यह कथन सही नहीं है। N, X का भाई या बहन दोनों हो सकता है।

33. 30 लड़कियों की एक पंक्ति में शिवानी अपने मूल स्थान से 6 स्थान बायीं ओर खिसकती है, तो बाएं से उसका स्थान 8वाँ है, उर्वशी का दाएं से क्या स्थान होगा, यदि उर्वशी का मूल स्थान शिवानी के मूल स्थान से 4 स्थान दाहिनी ओर था?

Correct Answer: (b) 13
Solution:व्याख्या- बाएं से शिवानी का मूल स्थान 8+6 = 14वाँ

बाएं से उर्वशी का मूल स्थान - 14+4 = 18वाँ

उर्वशी का दाएं से स्थान = 30-18+1 = 13वाँ उत्तर

34. प्रश्न चित्र में लुप्त चित्र, उत्तर चित्र में से चुनिए-

Correct Answer: (b) (3)
Solution:व्याख्या-

35. इस श्रृंखला का अगला पद है- B2E, D5H, F12K, H27N, ....?

Correct Answer: (d) J58Q
Solution:व्याख्या-

36. भुवन की ओर इशारा करते हुए मधु ने कहा, "वह मेरे पिता के इकलौते बेटे का बेटा है" कैसे भुवन की माँ मधु से सम्बन्धित है?

Correct Answer: (b) भाभी
Solution:व्याख्या संकेत -

अतः भुवन की माँ मधु की भाभी होगी।

37. तीसरे त्रिभुज में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए-

Correct Answer: (d) 70
Solution:व्याख्या- त्रिभुजों के तीनों शीर्षों पर स्थित अंकों के ल.स.प. ही उनके बीच में अंकित है।

जिस प्रकार 6, 8, 12 का ल.स. = 24

3, 4, 6 का ल.स. = 12

उसी प्रकार 2, 5 व 7 का ल.स. 70 उत्तर

38. रिक्त स्थान भरिए-

4, 6, 12, 14, 28, 30, ....?

Correct Answer: (d) 60
Solution:व्याख्या-

39. अनिल ने अपने घर से पूर्व दिशा में 6 किमी की दूरी तय करने के बाद महसूस किया कि उसने गलत दिशा में दूरी तय की वह वापस घूमा और पश्चिम दिशा में 12 किमी की दूरी तय की, फिर दायीं ओर घूमकर अपने कार्यालय पहुँचने के लिए 8 किमी की दूरी तय की उसके घर से कार्यालय की सीधी दूरी कितनी है?

Correct Answer: (c) 10 किमी
Solution:

व्याख्या

घर से कार्यालय की सीधी दूरी = √6² + 8²
= √36 + 64
= √100 ⇒ 10 कि.मी. उत्तर

40. लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए-

Correct Answer: (b) 6
Solution:व्याख्या- जिस प्रकार-

7+3 ⇒ 10 - 1 = 9

5+2 ⇒ 7 - 1 = 6

उसी प्रकार

6+1 ⇒ 7 - 1 = 6 Ans.