Correct Answer: (d) उनके पुत्र ब्रिटिश नागरिक है
Solution:व्याख्या- आंग सान सू की म्यांमार (बर्मा) में लोकतंत्र की स्थापना के लिए संघर्ष कर रही प्रमुख राजनेता है। 19 जून, 1945 को रंगून में जन्मी सू की लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गयी प्रधानमंत्री, प्रमुख विपक्षी नेता और म्यांमार की नेशनल लीग फार डेमोक्रेसी की नेता है। म्यांमार की राष्ट्रपति के रूप में शपथ न ग्रहण कर पाने का प्रमुख कारण उनके पुत्र का ब्रिटिश नागरिक होना है।