Correct Answer: (a) सिंह, पंचानन, नाहर, मृगारि
Solution:व्याख्या- सिंह, केसरी, नाहर, वनराज, मृगेन्द्र, मृगारि, पंचानन आदि शेर के पर्यायवाची शब्द हैं। रवि, दिनकर, दिवाकर सूर्य के पर्यायवाची हैं जबकि तरणी नौका का पर्यायवाची है। इसी प्रकार अग्नि, पावक और अनल आग के पर्यायवाची शब्द हैं। इस प्रकार प्रश्नगत विकल्प (a) सत्य है।