☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
सहायक समीक्षा अधिकारी (प्री.) परीक्षा, 2016 सामान्य हिन्दी
📆 January 6, 2025
Total Questions: 60
41.
तद्भव 'चबूतरा' का तत्सम रूप है-
(a) चर्वतर
(b) चर्बुतरा
(c) चार्वतरा
(d) चत्वाल
Correct Answer:
(d) चत्वाल
Solution:
व्याख्या- 'चबूतरा' एक तद्भव शब्द है जिसका तत्सम शब्द 'चत्वाल' अथवा 'चत्वर' होता है। इस प्रकार विकल्प (d) सत्य है।
42.
निम्नलिखित में से एक तद्भव शब्द है-
(a) पूंजी
(b) नयन
(c) मूर्ख
(d) शकुन
Correct Answer:
(a) पूंजी
Solution:
व्याख्या-'पूंजी' एक तद्भव शब्द है जिसका तत्सम शब्द पुञ्ज होता है। अतः प्रश्नगत विकल्प (a) सत्य है।
43.
'बेंत' का तत्सम रूप है-
(a) वेन्त
(b) वेत्र
(c) वेन्त्र
(d) वेंतृ
Correct Answer:
(b) वेत्र
Solution:
व्याख्या- 'बेंत' एक तद्भव शब्द है जिसका तत्सम शब्द 'वेत्र' होता है। इस प्रकार प्रश्नगत विकल्प (b) सत्य है।
44.
'चना' का तत्सम रूप है-
(a) चणक
(b) चणा
(c) चाणक
(d) चणाक
Correct Answer:
(a) चणक
Solution:
व्याख्या- चना एक तद्भव शब्द है जिसका तत्सम शब्द 'चणक' होता है अतः प्रश्नगत विकल्प (a) सत्य है। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
45.
'ऊन' का तत्सम रूप है-
(a) ऊन्य
(b) ऊर्ण्य
(c) ऊरण
(d) ऊर्ण
Correct Answer:
(d) ऊर्ण
Solution:
व्याख्या- 'ऊन' एक तद्भव शब्द है जिसका तत्सम शब्द 'ऊर्ण' होता है। अतः प्रश्नगत विकल्प (d) सत्य है। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
46.
'थाली' का तत्सम रूप है-
(a) स्थाली
(b) थालिका
(c) थ्याली
(d) थालि
Correct Answer:
(a) स्थाली
Solution:
व्याख्या- 'थाली' एक तद्भव शब्द है जिसका तत्सम शब्द 'स्थाली' होता है। अतः प्रश्नगत विकल्प (a) सत्य है।
47.
'जामुन' का तत्सम रूप है-
(a) यामुन
(b) यामुण
(c) जंबु
(d) जांबूण
Correct Answer:
(c) जंबु
Solution:
व्याख्या- 'जामुन' एक तद्भव शब्द है जिसका तत्सम शब्द 'जंबु' होता है। अतः प्रश्नगत विकल्प (c) सत्य है।
48.
एक तत्सम शब्द है-
(a) अनहित
(b) विनती
(c) डाकिनी
(d) अटारी
Correct Answer:
(c) डाकिनी
Solution:
व्याख्या- 'अनहित', 'विनती' और अटारी तद्भव शब्द हैं, जबकि 'डाकिनी' एक तत्सम शब्द है जिसका तद्भव 'डाइन' होता है। अतः प्रश्नगत विकल्प (c) सत्य है।
49.
एक तद्भव शब्द है-
(a) पंजर
(b) पंचाली
(c) पंडित
(d) पंजीरी
Correct Answer:
(d) पंजीरी
Solution:
व्याख्या- पंजर, पंचाली और पंडित तत्सम शब्द हैं, जबकि 'पंजीरी' तद्भव शब्द है। अतः प्रश्नगत विकल्प (d) सत्य है।
50.
एक तद्भव शब्द है-
(a) अटल
(b) आतुर
(c) अतिथि
(d) अजिर
Correct Answer:
(a) अटल
Solution:
व्याख्या- 'आतुर, अतिथि और अजिर तत्सम शब्द हैं, जबकि 'अटल' एक तद्भव शब्द है। अतः प्रश्नगत विकल्प (a) सत्य है।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
6
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Nuclear physics-part (2)
Heat and Thermodynamics part-(1)
Wave motion
Electric current – part (1)
Optics part (3)
Motion Under Gravity